Advertisement

BB12: ये 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री

बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट. शो में हुई 2 वाइल्ड कार्ड सदस्य की एंट्री.

सलमान खान (ट्विटर) सलमान खान (ट्विटर)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

बिग बॉस में रविवार को सौरभ पटेल शो से बाहर हुए. सोमवार को नॉमिनेशन प्रकिया में नया ट्विस्ट देखने को मिला. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मेघा धाडे ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान सभी सदस्यों से तीखे सवाल किए. जिसके बाद बेघर होने के लिए सृष्टि रोड, अनूप जलोटा, सुरभि राणा, सबा खान नॉमिनेट हुए.

सबसे पहले रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और अनूप जलोटा के बीच स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की दावेदारी पर बहस हुई. रोमिल-दीपक ने कहा कि अनूप गेम में उनसे कमजोर हैं. स्पेशल जज मेघा धाडे ने अनूप के नाम पर सहमति जताई. इसकी के साथ अनूप नॉमिनेट हो गए. फिर बारी आई उर्वशी वाणी, सोमी और सुरभि राणा की. इस ग्रुप से सुरभि राणा नॉमिनेट हुईं.

Advertisement

दीपिका, सृष्टि, जसलीन के ग्रुप से सृष्टि नॉमिनेट हुईं. इस दौरान जसलीन-दीपिका की बहस भी हुई. फिर बारी आई करणवीर, श्रीसंत और सबा की. तीनों में से स्पेशल जज ने सबा को नॉमिनेट किया.

शो में मेघा धाडे और रोहित सुचांती की एंट्री हो गई है. दो नए सदस्यों के आने से घर का माहौल बदलने लगा है. आने वाले दिनों में शो और मजेदार होगा. बता दें, वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बावजूद मेघा के बिग बॉस फाइनलिस्ट बनने के सबसे ज्यादा चांस हैं. बिग बॉस मराठी विनर होने के नाते वे जानती हैं कि गेम को कैसे खेलना है. दूसरा उन्हें मराठी होने का भी फायदा मिलेगा.

वहीं रोहित सुचांती टीवी शो ''रिश्ता लिखेंगे हम नया'' से पॉपुलर हुए. प्रोमो वीडियो में ही उनके तेवर साफ नजर आते हैं. वे श्रीसंत को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. वे श्रीसंत को लेकर काफी एग्रेसिव नजर आ रहे हैं. वे रोमिल के साथ बैठकर श्रीसंत को गेम से बाहर निकालने की स्ट्रैटजी बनाते नजर आए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement