Advertisement

रोमिल चौधरी का दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को जवाब- 'मैं उन्हें अहमियत नहीं दूंगा'

Romil Chaudhary slams Dipika Kakar रोमिल चौधरी ने अपनी सूझ-बूझ से बिग बॉस में गेम खेलकर लोगों को इम्प्रेस किया. रोमिल की शो में दीपिका से नहीं बनी. दीपिका ने कई मौकों पर रोमिल को नापसंद करने की बात कही है. ये भी कहा कि वो रोमिल से कभी नहीं मिलना चाहेंगी. अब वकील बाबू का भी रिएक्शन आया है.

रोमिल चौधरी (फोटो : इंस्टाग्राम) रोमिल चौधरी (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

Romil Chaudhary slams Dipika Kakar हरियाणा के रोमिल चौधरी बिग बॉस सीजन 12 में चौथे फाइनलिस्ट बनने का मुकाम हासिल किया. उन्हें सीजन 12 के मास्टरमाइंड का टैग भी मिला. वकील बाबू ने अपनी सूझ बूझ से गेम खेलकर लोगों को इम्प्रेस भी किया. रोमिल की शो में दीपिका और श्रीसंत से नहीं बनी. दीपिका ने कई मौकों पर रोमिल को नापसंद करने की बात कही है.

Advertisement

शो से निकलने के बाद दीपिका ने बयान दिया कि वो रोमिल से कभी नहीं मिलना चाहेंगी. इस पर रोमिल का भी रिएक्शन सामने आया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रोमिल ने कहा, ''मैं कभी भी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम से ऐसे नहीं कहूंगा कि मैं उनसे बाहर मिलूंगा. जो मेरे साथ जैसा बर्ताव करता है मैं भी उसके साथ वैसा बिहेवियर रखता हूं."

"दीपिका अगर ये बात कह रही हैं कि वे मुझसे नहीं मिलना चाहेंगी, तो मेरे फैंस ने एक्ट्रेस को जवाब देते हुए कहा था कि वे दीपिका कक्कड़ हैं, दीपिका पादुकोण नहीं. मैं वो चीज देखकर 15 मिनट तक बहुत हंसा.''

रोमिल ने कहा- ''मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे अच्छे से मिलेगा तो मैं भी उससे अच्छे से ही मिलूंगा. मैं गेम में दुश्मनी बनाने नहीं आया था. मैं बहुत सीधा सादा इंसान हूं. किसी से लड़कर मैं उसे अहमियत नहीं देना चाहता हूं. अगर दीपिका मेरे बारे में बात कर रही हैं तो ये उनका विचार है. मैं तो अपने आप को खुशनसीब समझूंगा, क्योंकि लोग गेम खत्म होने के बाद भी मेरे बारे में बात कर रहे हैं. वो भी वे लोग जो विजेता हैं.''

Advertisement

बता दें की घर में दीपिका ने खुलासा किया था कि वो रोमिल से नफरत करती हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने रोमिल के प्रति इस बेरुखी की वजह भी बताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ''जो लोग हर कदम पर सामने वाले को नीचा दिखाते हैं, मुझे उनसे दिक्कत है. जिस तरह से रोमिल शो में रहे वो शायद शो के लिए अच्छा होगा. लेकिन मुझे रोमिल की जर्नी पसंद नहीं आई. मैं उनसे कभी कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहूंगी. पूरे सीजन वो मुझे पसंद नहीं आए. ये बात रोमिल भी जानते हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement