Advertisement

फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट में छा गए सलमान

'हरियाणा का सेर' 'सुल्तान' ने मैदान में उतर अाया है, यानी सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. देखें पहली झलक में कैसी लग रही है फिल्म...

फिल्म में कुश्ती के खूब दांव दिखा रहे हैं सलमान फिल्म में कुश्ती के खूब दांव दिखा रहे हैं सलमान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

सलमान खान के फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. इतना कि इंतजार में भी लोग ट्वीट कर रहे थे. बहरहाल अब यह लॉन्च हो गया है तो जानें कि 'सुल्तान' में आख‍िर कितना दम महसूस हो रहा है.

3 मिनट के इस ट्रेलर में सलमान की बॉडी से नजर हटाना तो मुश्किल है ही साथ में उनके डायलॉग्स भी दमदार हैं. वैसे इस झलक में फिल्म सलमान की पहली जैसी फिल्मों का अहसास दे रही है यानी एक्शन और आंसुओं का जबर्दस्त मेल.

Advertisement

देखें: 'सुल्तान' के लिए खेतों में ट्रैक्टर दौड़ा रहे

ट्रेलर की शुरुआत सलमान की ग्रैंड एंट्री से होती है और फिर नजर आता है एक पहलवान जो कुश्ती के दांव-पेच में किसी को टिकने नहीं देता है. और फिदा भी होता है तो एक ऐसी लड़की पर, जो खुद इस फन में माहिर है.

जाहिर है, वह लड़की अनुष्का शर्मा हैं जिससे हमारा 'सुल्तान' शादी करना चाहता है!

ये भी देखें: सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं

ट्रेलर में हर खुलासा तो होगा नहीं, लेकिन इतना जरूर समझ में आ जाता है कि फिल्म एक बेहतरीन खिलाड़ी के अर्श तक जाने, फिर राह भटकने और वापस अपनी पहचान और सफलता पाने की कहानी है. यह फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर:

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement