Advertisement

बिग बॉस हाउस में लगा दिवाली मेला, सना खान बनीं दुकानदार

बिग बॉस-12 में लगा सितारों का मेला. शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता के बाद हुई सना खान-सपना चौधरी की एंट्री.

सना खान (ट्विटर) सना खान (ट्विटर)
हंसा कोरंगा
  • ,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

बिग बॉस-12 के दिवाली धमाल वीक में सीजन-6 की कंटेस्टेंट सना खान ने एंट्री मारी है. घर में दिवाली मेला लगा है, जिसमें सना दुकानदार बनकर आई हैं. शो में फुलऑन मस्ती और धमाल जारी है.

घरवालों को सना खान की दुकान से कपड़े खरीदने हैं. उन्हें कम से कम कीमत में कपड़े खरीदने की कोशिश करनी है. बीबी रंगोली टास्क के बाद मिले इस फन टास्क ने घर का माहौल बदल दिया है.

Advertisement

BB12: रोमिल ने किया जसलीन के चेहरे पर कमेंट, जाना पड़ेगा जेल?

बिग बॉस हाउस में कप्तानी के लिए जो 2 दावेदार खड़े हैं घरवालों को उनसे पैसे लेकर कपड़े खरीदने हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए wolf क्लब से श्रीसंत और जसलीन खड़े हैं. बिग बॉस के कई फैनक्लब अकाउंट्स पर दावा है कि श्रीसंत घर के नए कैप्टन बने हैं. अब देखना होगा कि गुरुवार का एपिसोड कितना धमाकेदार होता है.

बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो

सपना चौधरी देंगी डांस परफॉर्मेंस

सना खान के अलावा शो में सपना चौधरी भी आएंगी. वे स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगी. वे फिल्म रमैय्या वस्तावैय्या गाने ''जादू की झप्पी'' पर डांस परफॉर्म करेंगी. सपना चौधरी के साथ बाकी घरवाले भी झूमने लगते हैं. करणवीर, सोमी खान, सुरभि, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे, दीपक ठाकुर ने भी जमकर डांस किया. सपना के आने पर घरवाले रोमिल चौधरी को खूब चिढ़ाते हैं.

Advertisement

सना खान और सपना चौधरी से पहले शो में सीजन-11 के बेस्ट प्लेयर विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे आए थे. वे दो दिन तक घर में रहे. उनकी मौजूदगी में बीबी गांव की रंगोली टास्क हुआ था. जिसमें खूब हंगामा हुआ. विकास गुप्ता और श्रीसंत के बीच जमकर लड़ाई हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement