Advertisement

रोने का इजहार नहीं किया तो प्यार का कैसे करें...'डियर जिंदगी' से शाहरुख का नया

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' का नया टीजर रिलीज. लवर्स मिस ना करें टीजर में शाहरुख की लव फिलॉसफी.

फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

'बचपन में जब रोना आता है तो बड़े कहते हैं आंसू पहुंचो, जब गुस्सा आता है तो बड़े कहते हैं स्माइल करो.... रोना, गुस्सा, नफरत कुछ भी एक्सप्रेस नहीं करने दिया तो अब प्यार कैसे एक्सप्रेस करें...' यह है शाहरुख और आलिया की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का खास डायलॉग.

हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के नए टीजर में शाहरुख जिंदगी में प्यार के इजहार को लेकर एक शानदार फलसफा बता रहे हैं. शाहरुख के इस डायलॉग में बताया गया है कि कैसे इमोशंस का बचपन से ही गला घोट दिया जाता है इसलिए जब प्यार का इजहार करने की बात आती तो उसका इजहार भी हम नहीं कर पाते.

Advertisement

शाहरुख की ये लव फिलॉसफी उन सभी लवर्स के साथ जरूर कनेक्ट करेगी जो अभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर सके हैं.

लव, ब्रेकअप, डेटिंग और रोमांस के इर्द गिर्द घूमती फिल्म 'डियर जिंदगी' 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें 'डियर जिंदगी' का नया टीजर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement