Advertisement

अनूप जलोटा-जसलीन के सपोर्ट में शिल्पा शिंदे, कहा- कुछ गलत नहीं

शिल्पा शिंदे ने भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशन पर टिप्पणी की है. जानें उन्होंने क्या कहा.

अनूप जलोटा-जसलीन-शिल्पा शिंदे अनूप जलोटा-जसलीन-शिल्पा शिंदे
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बिग बॉस-12 की सबसे कंट्रोवर्सियल जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. बिग बॉस हाउस के बाहर उनके अफेयर पर लोग चुटकी ले रहे हैं. एक टास्क की संचालक बनकर हाल ही में बिग बॉस में गईं शिल्पा शिंदे ने दोनों के अफेयर पर अपनी राय दी है.

शिल्पा ने कहा, ''ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अनूप जी ऐसे रिलेशनशिप के अकेले उदाहरण नहीं हैं जिसके बारे में अजीब सोचा जाए. मेरे ख्याल से इसमें कुछ गलत नहीं है. जब दो लोग एक-दूसरे के अनुकूल हो और वे करीब आ जाए.''

Advertisement

वे कहती हैं, ''पहले कहा जाता था कि लड़कियां पुरुषों से उम्र में कम होनी चाहिए. लेकिन आज ऐसा नहीं है. हमारे समाज की सोच बदल रही है. अगर सोसायटी ने वो स्वीकार लिया है तो फिर इसे क्यों नहीं? अनूप जी को टारगेट करना गलत होगा. लोगों को पर्सनल और प्रोफेशनल बातों को अलग रखना चाहिए.''

बता दें, बिग बॉस-12 में जोड़ी बनकर आए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रिश्ता सभी की आंखों में खटक रहा है. ग्रैंड प्रीमियर के दिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया. जसलीन के घरवालों का दावा है कि उन्हें इस रिश्ते के बारें में कोई जानकारी नहीं थी. प्रीमियर वाले दिन ये सब जानकर वे स्तब्ध रह गए थे. भजन सम्राट के फैन भी उनके 37 साल छोटी लड़की से अफेयर होने पर खफा हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते का मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement

जसलीन के रिश्ते पर ये बोले उनके पिता

अनूप-जसलीन के रिश्ते के बारे में जानकर अपना रिएक्शन बताते हुए उन्होंने कहा, ''ये मेरे लिए और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए अकल्पनीय था. घर में सन्नाटा छा गया. सभी चिंतित हो गए. 10 मिनट के अंदर ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लग गए. घर का पूरा माहौल बदल गया.'' जसलीन के पिता ने कहा, "मैं जसलीन की इस हरकत से काफी दुखी हूं. माइंड अपसेट हो गया और मैं दो दिनों तक किसी से बात ही नहीं कर पाया. लेकिन अब फेस तो करना ही पड़ेगा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement