Advertisement

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल का रोमांटिक ट्रैक आउट, लोग बोले- रश्के कमर का कॉपी

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का रोमांटिक ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं एक मुलाकात. गाने को आयुष्मान और नुसरत भरूचा पर फिल्माया गया है. गाने में प्यार और अफेक्शन देखने को मिल रहा है.

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का रोमांटिक ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं एक मुलाकात. गाने को आयुष्मान और नुसरत भरूचा पर फिल्माया गया है. गाने में प्यार और अफेक्शन देखने को मिल रहा है.

शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं. Altamash Faridi, मीत ब्रदर्स और पलक मुच्छल ने गाने को अपनी आवाज दी है. मीत ब्रदर्स ने गाने को कंपोज किया है.

Advertisement

गाने में आयुष्मान खुराना और नुसरत गलियों में एन्जॉय करते दिख रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. सोशल मीडिया पर गाने को पसंद तो किया जा रहा है, लेकिन गाने को रश्क-ए-कमर सॉन्ग का कॉपी बताया जा रहा है.

आयुष्मान ने गाना सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- A date to remember! ❤ #IkMulaqaat song out now," Nushrat tweeted, "A date will script that fate of love. #IkMulaqaat from #DreamGirl out now''.

यहां देखें गाना...

बता दें कि आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.

फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें नुसरत भरूचा. अन्नू कपूर, मनजोत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. अन्नू कपूर ने फिल्म में आयुष्मान के पिता की भूमिका निभाई है. वहीं नुसरत भरुचा, आयुष्मान के अपोजिट रोल में हैं. मूवी में आयुष्मान एक कॉल सेंटर में लड़की बनकर काम करेंगे. उनके लड़की वाले कैरेक्टर का नाम है पूजा.

Advertisement

फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement