Advertisement

ड्राइव टीजर: इस द‍िन र‍िलीज होगी सुशांत-जैकलीन की फ‍िल्म

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह इस साल जून में रिलीज होगी.

सुशांत स‍िंह राजपूत सुशांत स‍िंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

Drive Teaser अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह इस साल जून में रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म पिछले साल दो मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके बाद एक घोषणा में इसकी रिलीज को सात सितम्बर, 2018 तक के लिए टाल दिया गया.  

Advertisement

फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर के जरिए गुरुवार को एक घोषणा में फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ इसका टीजर भी जारी किया है.  यह 20 सेकेंड का टीजर है, जिसमें कारों को रेस के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. करण ने ट्वीट किया, "रेस के लिए तैयार. आपसे 28 जून, 2019 को सिनेमा में मुलाकात होगी." सुशांत ने एक साक्षात्कार में कहा, "जब आप इस फिल्म को देखने जाओगे, तो आपको समझ आएगा कि आगे क्या होने वाला है?"

करण जौहर के लिए साल 2019 कई मामलों में खास है. इस साल उनकी कई फिल्में र‍िलीज होने वाली हैं. इनमें अक्षय कुमार और परि‍णीत‍ि चोपड़ा की फिल्म केसरी, टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 शामिल है. इस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement