Advertisement

नोट बैन की वजह से इस टीवी कपल की शादी टली

नोटबंदी के चलते सिर्फ आम लोगों की शादियां ही नहीं टल रहीं बल्कि हाल ही में एक जाने माने टीवी सि‍लेब की शादी में भी आई रुकावट. जानें कौन हैं ये स्टार कपल?

शक्ति अरोड़ा और टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना शक्ति अरोड़ा और टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

देश में सरकार की नोटबंदी घोषणा के बाद से आए दिन इस फैसले से आम से लेकर खास लोगों पर पड़ रहे असर की खबरें में है. जहां लोग ATM और बैंक के बाहर लंबी कतारों से परेशान नजर आ रहे हैं वहीं एक टीवी सेलिब्र‍िटी कपल की नोटबंदी के चलते शादी तक टल गई है.

अब तक नोटबंदी के चलते आम लोगों की शादियों में ही रुकावट की खबरें सुनने में आ रहीं थी लेकिन अब सेलिब्रिटीज की जिंदगी पर भी नोटबंदी का अच्छा खासा असर देखा जा रहा है. दरअसल टीवी के जाने माने स्टार शक्ति अरोड़ा और उनकी मंगेतर टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना की नोटबैन के चलते शादी को टाल दिया गया है. इस टीवी स्टार कपल की शादी की तारीख 15 नवंबर तय की गई थी लेकिन अब शक्ति ने खुद ये बात कही है कि उन्हें नहीं लगता कि वह इस साल शादी के बंधन में बंध पाएंगे.

Advertisement

शक्ति ने अपनी इस परेशानी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने वेडिंग ऑर्गनाइजर, केटरर्स और बाकी स्टाफ को एडवांस पेमेंट करने के लिए कैश निकलवाया था लेकिन सभी ने पुराने नोट लेने से साफ इंकार कर दिया. अब पुरानी करंसी को बदलवाने में मुझे काफी समय लगेगा. अब मुझे भी आइडिया नहीं है कि हम कब शादी करेंगे लेकिन इतना जरूर है कि हमारी शादी इस साल तो मुमकिन नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement