
जब भी 'चैंपियन' शब्द सामने आता है तो वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का चेहरा सामने आ जाता है. क्या आपको पता है ड्वेन ब्रावो किस एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं? जी वो और कोई नहीं बल्कि 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण हैं.
हाल ही में ब्रावो ने हिंदी फिल्म 'तुम बिन 2 ' के एक गाने में अपनी आवाज दी है और उसी गाने के वीडियो शूट पर जब हमने ब्रावो से उनकी बॉलीवुड की पसंद पूछी तो उन्होंने कहा, 'मुझे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण काफी पसंद हैं. दीपिका बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं.'
जब ब्रावो से पूछा गया कि क्या वो दीपिका के साथ फिल्मों में रोमांस करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'रोमांस तो नहीं लेकिन कौन होगा जो दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहेगा? उनके साथ फिल्म जरूर करना चाहूंगा.' वैसे ब्रावो को शाहरुख खान का छम्मक छल्लो, और सलमान का ढिंका चिका गाना भी बेहद पसंद है.