Advertisement

ELKDTAL: बॉलीवुड सेलेब्स को पसंद आई फिल्म, सोनम कपूर की तारीफ

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Celebs Reaction शैली चोपड़ा धार के निर्देशन में बनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनम और अनिल कपूर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.

फिल्म का एक सीन फिल्म का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

सोनम कपूर आहूजा और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनम और अनिल के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा धार ने किया है. फिल्म के कंटेंट को लेकर काफी बज बना हुआ है. तमाम सेलेब्स ने भी ये फिल्म देखी. अक्षय कुमार से फराह खान तक ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की है. अक्षय कुमार ने तो लगातार कई ट्वीट किए.

Advertisement

फिल्म देखने के बाद अक्षय कुमार ने लिखा- 'ब्र‍िलिएंट. अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला ग्रेट परफॉर्मेंस है आपकी. राजकुमार राव क्या रोल है आपका. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. जरूर देखें. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मैं अभी भी फिल्म के बारे में सोच रहा हूं. सोनम कपूर आप एक महत्वपूर्ण विषय के साथ इतने अद्भुत तरीके से पेश आती है. Hats off to this woman!''

वहीं डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी फिल्म की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' लास्ट नाइट मैंने फिल्म देखी. इस तरह के एक टफ सब्जेक्ट को इतनी गरिमा के साथ कंट्रोल किया गया है. पूरी कास्ट और क्रू को फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ लक.'

डायरेक्ट आलिम हकीम ने ट्वीट कर लिखा, '' “BOLD & BEAUTIFUL”  or “DARINGLY BEAUTIFUL”. एक नई स्टोरी के साथ बेहद ही खूबसूरत फिल्म है. आप सभी पर गर्व है.''

Advertisement

फिल्‍म न्‍यूटन के डायरेक्‍टर अमित वी मसुरकर ने मूवी देखकर ट्वीट किया, "क्‍या शानदार, प्रोग्रेसिव, र‍िफ्रेश कर देने वाली फिल्‍म है. बहुत ही मनोरंजक. बहुत पसंद आई."

डिजाइनर मसाबा ने भी फिल्म की बहुत तारीफ की. उन्होंने लिखा- मैंने फिल्म देखी. सोनम आपका काम शानदार है. राजकुमार, काम के प्रति आपकी ईमानदारी तारीफ के काब‍िल है. अन‍िल अंकल आपने बहुत अच्छा काम किया है. आप सबसे शानदार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement