Advertisement

Sonam Kapoor-Rajkumar Rao film: लव जिहाद पर है इस फिल्म की कहानी

Sonam Kapoor और Rajkumar Rao की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' 2019 में आएगी. फिल्म में पहली दफा सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी. इसमें जूही चावला का भी अहम रोल है.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. ये फिल्म कई मायनों में सोनम कपूर के लिए खास है. इस फिल्म से पहली दफा सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं.  

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी लव जिहाद पर आधारित है. इसके अलावा भी फिल्म में कई सारे ट्विस्ट शामिल हैं. 2-3 दिनों में फिल्म को लेकर एक स्पेशल ट्रेलर प्रिव्यू आयोजित किया जाएगा. बता दें कि फिल्म का टीजर साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था जिसे लेकर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है.

पिता के साथ पहली दफा काम करने को लेकर सोनम ने एक इंयरव्यू के दौरान कहा था कि- ये फिल्म दोनों के लिए शानदार साबित होने वाली है. जब आप फिल्म को देखेंगे तो आप भी इस बात को मानेंगे कि हम दोनों के साथ काम करने के लिए इससे अच्छी कोई फिल्म हो ही नहीं सकती है.

सोनम कपूर ने सेट पर से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था- पापा के साथ सेट पर काम करना भी घर जैसी फीलिंग देता है. साथ में मेरे अद्भुत टीम है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. फिल्म का शीर्षक अनिल कपूर की फिल्म 1942 अ लव स्टोरी के पॉपुलर गाने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर रखा गया है. फिल्म की बात करें तो इसमें सोनम और अनिल के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी मुख्य किरदार में शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement