
सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. ये फिल्म कई मायनों में सोनम कपूर के लिए खास है. इस फिल्म से पहली दफा सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी लव जिहाद पर आधारित है. इसके अलावा भी फिल्म में कई सारे ट्विस्ट शामिल हैं. 2-3 दिनों में फिल्म को लेकर एक स्पेशल ट्रेलर प्रिव्यू आयोजित किया जाएगा. बता दें कि फिल्म का टीजर साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था जिसे लेकर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है.
पिता के साथ पहली दफा काम करने को लेकर सोनम ने एक इंयरव्यू के दौरान कहा था कि- ये फिल्म दोनों के लिए शानदार साबित होने वाली है. जब आप फिल्म को देखेंगे तो आप भी इस बात को मानेंगे कि हम दोनों के साथ काम करने के लिए इससे अच्छी कोई फिल्म हो ही नहीं सकती है.
सोनम कपूर ने सेट पर से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था- पापा के साथ सेट पर काम करना भी घर जैसी फीलिंग देता है. साथ में मेरे अद्भुत टीम है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. फिल्म का शीर्षक अनिल कपूर की फिल्म 1942 अ लव स्टोरी के पॉपुलर गाने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर रखा गया है. फिल्म की बात करें तो इसमें सोनम और अनिल के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी मुख्य किरदार में शामिल हैं.