
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे खूब ट्रोल किया गया. दरअसल जिस तरह की राएमिंग बेस्ड डायलॉग डिलीवरी फिल्म में दिखाई गई है वो दर्शकों को पसंद नहीं आई. हालांकि कमाल की बात ये है कि फिल्म को जितना निगेटिव रिएक्शन मिला है इसके गानों को उतना ही दमदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के गाने बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं और अब इस फिल्म के अगले गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का अगला गाना एक आइटम नंबर होगा जिस पर नोरा फतेही परफॉर्म करती नजर आएंगी. गाने का नाम "एक तो कम जिंदगानी है". दिलबर और ओ साकी साकी जैसे गानों पर परफॉर्म कर चुकीं नोरा फतेही का ये गाना भी चार्टबस्टर हिट हो सकता है. टीजर वीडियो से इतना अंदाजा तो लग रहा है कि गाने के बीट्स और इसका म्यूजिक कमाल का होने वाला है. जाहिर तौर पर ये एक रीमेक सॉन्ग है तो म्यूजिक के लिहाज से एक अच्छा पार्टी नंबर साबित हो सकता है.
गाने को गाया है नेहा कक्कड़ और यश नार्वेकर ने और इसे रीक्रिएट किया है तनिष्क बागची ने. तनिष्क इससे पहले भी कई पुराने गानों को रीमेक कर चुके हैं जिन्होंने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. मरजावां का गाना तुम ही आना इससे पहले रिलीज हुआ था और वह पहले ही लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना चुका है. तुम ही आना को लिखा है कुनाल वर्मा ने और इसे गाया है जुबिन नॉटियाल ने.
फिल्म की बात करें तो इसमें रितेश और सिद्धार्थ के अलावा तारा सुतारिया और रकुल प्रीत अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन किया है मिलाप जावेरी ने और इसमें हनी सिंह, प्रशांत पिल्लई, तनिष्क बागची, पायल देव और मीत ब्रदर्स जैसे तमाम दिग्गजों ने म्यूजिक डायरेक्शन किया है.