Advertisement

एकता कपूर ने क्यों कहा, 'इंसान हूं लोगों ने मुझे लोककथा बना दिया'

अक्सर एकता कपूर को लेकर इस तरह की बातें की जाती हैं कि वे एस्ट्रोलॉजी में यकीन रखती हैं. इस पर एकता कपूर ने सफाई दी और बताया कि इन खबरों में कितनी असलियत है और ये कितनी झूठ हैं.

एकता कपूर एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

टीवी की दुनिया की क्वीन के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव, 2019 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें कीं. उन्होंने इसके अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बातें कीं. अक्सर एकता को लेकर इस तरह की बातें की जाती हैं कि वे एस्ट्रोलॉजी में यकीन रखती हैं. इस पर एकता कपूर ने सफाई दी और बताया कि इन खबरों में कितनी असलियत है और ये कितनी झूठ हैं.

Advertisement

एकता कपूर से एंकर कोयल पुरी ने पूछा कि वे उंगलियां में कुल कितनी रिंग्स पहनती हैं. एकता पहले तो इस सवाल पर जोर से हंसती हैं. इसके बाद वे बताती हैं कि वे 14 रिंग्स पहनती हैं. उनकी मम्मी इस बात से चकित रहती हैं और उनसे कहती हैं कि तुम्हें अंगूठियां पहनने के लिए ज्यादा उंगलियां चाहिए होंगी. फिलहाल वे एक उंगली में दो से तीन रिंग भी पहनती हैं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि उनके जूतों के साथ भी कोई अंधविश्वास जुड़ा है क्या? क्योंकि वे ज्यादा जूते नहीं बदलती हैं. इस पर एकता ने कहा कि वे ऐसा कंफर्ट के मुताबिक करती हैं. एस्ट्रोलॉजी से कोई कनेक्शन नहीं है.

एकता कपूर ने अपनी सफाई के दौरान ये तक बोल दिया कि वे इंसान हैं और लोगों ने उन्हें लोककथा बना दिया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ कॉन्सपिरेसी थ्योरीज भी चलती रहती हैं.

Advertisement

एकता ने बताया कि वो एक दिन में 9 स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उनके साथ 1000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके अलावा कई फ्रीलांसर भी हैं. साथ ही एकता ने ये भी बताया कि इस समय टीवी पर उनके 14 शो ऑनएयर हैं और डिजिटल पर 42 शो. उन्होंने अब फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. उनकी 2019 में 3 फिल्में रिलीज हो गई हैं और एक अभी रिलीज होनी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement