Advertisement

अपने बेटे को सबसे पहले मैं बताऊंगी कि उसका कोई बाप नहीं: एकता कपूर

टीवी क्वीन एकता कपूर ने इंडिया टुडे एन्क्लेव 2019 के दौरान बताया कि उनके लिए मां बनने का एहसास कैसा है. वे अपने बेटे के साथ कैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उनके भविष्य के बारे में क्या सोचती हैं.

कोयल पुरी, एकता कपूर कोयल पुरी, एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में टीवी क्वीन एकता कपूर शरीक हुईं. उन्होंने इस दौरान प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी के बारे में बातें कीं. एकता ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनके लिए मां बनने का एहसास कैसा है. वे अपने बेटे के साथ कैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उनके भविष्य के बारे में क्या सोचती हैं.

Advertisement

सेशन के दौरान एकता कपूर से पूछा गया कि वे अब मां बन गई हैं. मां बनने के बाद उनका ओवरराइडिंग इमोशन क्या है? लव या फिर गिल्ट. एकता कपूर ने गिल्ट कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वे प्रोफेशनल फ्रंट में बिजी होने के बाद भी मां की भूमिका कैसे अदा करती हैं. एकता कपूर ने जवाब में कहा- करिश्मा कपूर के साथ मेरा एक शो आने जा रहा है. इसका नाम मेंटल ओड रखा गया है. शो में दिखाया जाएगा कि कैसे दूसरी मांए एक मां पर उस समय प्रेशर बनाती हैं जब वे मां होती हैं. मुझे पिछले 6 महीने में एक मां होने के नाते ना जाने कितनी सारी एडवाइज मिल रही है कि मैं बता नहीं सकती.

उन्होंने आगे कहा कि इन सब से तंग आकर मैंने अपने 7 महीने के बेटे के साथ एक दिन बातें कीं. मैंने उससे कहा- कि मैं तुम्हारे साथ-साथ सीख रही हूं. मैं परफेक्ट नहीं हूं और इस दुनिया में कोई भी चीज परफेक्ट नहीं है. मैं उसे सबसे पहले ये बात बताऊंगी कि तुम्हारे पिता नहीं है. मैं उसे परियों की कहानियां नहीं सुनाऊंगी और ना ही उसे गोल-गोल घुमाऊंगी. मुझे पता है कि मैं परफेक्ट मां नहीं हूं और मैं कभी बनना भी नहीं चाहती. मैं इसे किसी भी तरह से परिभाषित नहीं करना चाहती.

Advertisement

एकता ने अपने वर्कफ्रंट के बारे में बात करते हुए बताया कि वो एक दिन में 9 स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उनके साथ 1000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके अलावा कई फ्रीलांसर भी हैं. साथ ही एकता ने ये भी बताया कि इस समय टीवी पर उनके 14 शो ऑनएयर हैं. इसके अलावा डिजिटल पर 42 शो. उन्होंने अब फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. उनकी 2019 में 3 फिल्में रिलीज हो गई हैं और एक अभी रिलीज होनी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement