Advertisement

जाह्नवी-खुशी नहीं तो श्रीदेवी के साथ फ्रेम में नजर आ रही ये बच्ची कौन?

श्रीदेवी की मौत के बाद कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर और तस्वीरें शेयर कर भावुक श्रद्धांजलि दी.

श्रीदेवी श्रीदेवी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

श्रीदेवी की मौत के बाद कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर और तस्वीरें शेयर कर भावुक श्रद्धांजलि दी. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में श्रीदेवी एक छोटी बच्ची के साथ दिखाई दे रही हैं. सबसे बड़ी बात कि ये बच्ची श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी, खुशी नहीं हैं. ये छोटी बच्ची कोई और नहीं टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर हैं.

Advertisement

एकता कपूर ने इस तस्वीर को खास वुमंस डे के दिन शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास दिन की बधाई दी. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने श्रीदेवी की तस्वीर के साथ वुमंस डे पर खास मैसेज लिखा.

श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत

वुमंस डे हर दिन होता है किसी एक दिन नहीं. आज के खास दिन मैं उस महिला को याद करना चाहती हूं जिसने मुझे खुशियों भरा बचपन दिया.  मेरी मां हमेशा मेरे लिए हीरो रहेंगी, लेकिन इस खास दिन उसके नाम जिसने मुझे सपोर्ट किया. वो मेरे लिए हमेशा सुपरस्टार रहेंगी.

श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार बोले अर्जुन- जिंदगी उठकर चलने का नाम

बता दें श्रीदेवी के साथ एकता कपूर के बेहतरीन रिश्ते रहे हैं. पिछले दिनों जब श्रीदेवी की मौत की वजह सर्जरी बताई जा रही थी. तब एकता ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बुरी सोच वालों सुनो, कुल जनसंख्या के एक फीसदी लोगों को दिल की किसी बीमारी और सर्जरी के बिना कार्डियक अरेस्ट (जैसा मेरे डॉक्टर ने बताया है) हो सकता है. ये तकदीर का खेल है न कि वह बात जो अफवाहें फैलाने वाले कह रहे हैं!!!"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement