Advertisement

अपने बेटे के साथ एकता कपूर ने शेयर की पहली तस्वीर

Ekta kapoor shares her first photo with her baby boy एकता ने कहा था - मैं आज अपने आपको लकी महसूस कर रही हूं. मैं मां के रूप में अपने इस सफर में आगे बढ़ने के लिए काफी उत्साहित हूं.'

तुषार कपूर के बेटे के साथ एकता कपूर (फोटो इंस्टाग्राम) तुषार कपूर के बेटे के साथ एकता कपूर (फोटो इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

27 जनवरी को मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर नए मेहमान ने दस्तक दी. एकता का ये बेबी बॉय सरोगेसी तकनीक के सहारे पैदा हुआ था. तुषार कपूर, शाहरुख खान और करण जौहर के बाद एकता भी बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हो गई हैं जिनके घर सरोगेसी के जरिए बेबी पैदा हुआ है. सुष्मिता सेन के बाद अब एकता कपूर भी सिंगल मॉम हो चुकी हैं. एकता ने अपने बच्चे का नाम रवि कपूर रखा है.

Advertisement

उन्होंने ये नाम अपने पिता जितेंद्र के नाम पर रखा. दरअसल जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर ही है. एकता ने हाल ही में अपने बेबी के साथ पहली तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वे अपने बेटे के हाथों के साथ नज़र आ रही है. एकता ने कहा था - मैं आज अपने आपको लकी महसूस कर रही हूं. मैं मां के रूप में अपने इस सफर में आगे बढ़ने के लिए काफी उत्साहित हूं.'

खास बात ये है कि एकता के अच्छे दोस्त और प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपने एक बच्चे का नाम यश रखा था. यश करण के पिता के नाम है. बच्चे के आने से पूरा परिवार काफी खुश नज़र आया था. एकता के भाई तुषार ने कहा था - 'मैं घर में अपने भांजे के आने की खुशखबरी से बहुत उत्साहित हो गया था. एकता मेरे बेटे लक्ष्य की भी देखभाल एक मां की तरह ही करती हैं. मुझे उम्मीद है कि वो अपनी मां बनने के इस रोल को भी शानदार तरीके से निभाएगी. बेबी के साथ ही एकता के जीवन में नए आयाम की शुरूआत हो चुकी है.

Advertisement

वही जितेंद्र ने कहा था - 'मैं और मेरी पत्नी इस खबर को सुनकर बहुत ज्यादा खुश थे. परिवार में लोगों को ऐसा लगता है कि ये बच्चा मेरी तरह दिखता है मगर छोटे-छोटे बच्चों का लुक रोज़ बदल जाता है इसलिए ये कहना मुश्किल है कि बड़े होने पर ये कैसा दिखाई देगा. मैं अब शांति के साथ स्वर्ग सिधार सकता हूं क्योंकि मेरे दोनों बच्चों के पास लक्ष्य और रवि जैसे प्यारे बच्चे मौजूद हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement