Advertisement

वीरे दी वेडिंग पर खतरे के बादल, एकता कपूर हो रही हैं फिल्म से अलग!

फिल्म वीरे दी वेडिंग से बतौर को प्रोड्यूसर जुड़ी एकता कपूर हो सकती हैं फिल्म से अलग. अनिल कपूर ने जीतेंद्र से मिलकर उन्हें मनाने के लिए कहा.

एकता कपूर और अनिल कपूर एकता कपूर और अनिल कपूर
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

वीरे दी वेडिंग के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. सुनने में आया है कि फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर फिल्म से अलग होने वाली हैं. जैसे ही इस चर्चा के बारे में अनिल कपूर को पता चला, वह सीधे जीतेंद्र के पास पहुंच गए. कहा जा रहा है कि अनिल कपूर नहीं चाहते कि एकता फिल्म से अलग हों.  बताया जा रहा है कि अनिल ने जीतेंद्र से मिलकर कहा कि वह एकता को इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े रहने के लिए मनाएं.

Advertisement

ऐसा हो भी क्यों ना!! सभी जानते हैं कि एकता कपूर अपने पापा की लाडली हैं और वो अगर किसी की बात सुनती हैं, तो वो सिर्फ पापा जीतेंद्र ही हैं.

अब देखना होगा कि पापा जीतेंद्र इस मसले पर क्या करते हैं. हालांकि एकता ने अचानक फिल्म से अलग होने का फैसला क्यों किया होगा, इस बारे में भी कोई वजह सामने नहीं आ रही है.

शूटिंग भी हो चुकी है शुरू

जहां तक फिल्म की बात है, तो इसकी अनाउंसमेंट होने के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है. अब एक फिल्म में चार-चार एक्ट्रेस हों, तो हर तरफ उसकी चर्चा होना लाजिमी है. वीरे दी वेडिंग के साथ भी कुछ ऐसा ही है. इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तल्सानिया भी हैं.

Advertisement

बीते दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ दिल्ली पहुंची थीं. सोनम कपूर ने भी ट्वीट करके फिल्म शुरू होने की जानकारी दी थीं. वह भी बीते दिनों दिल्ली में ही थीं. बता दें कि अनिल कपूर की बेटी रिहा कपूर भी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हैं.

यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी है. फिल्म में पहले कटरीना कैफ और हुमा कुरैशी को लिए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन बाद में सोनम और स्वरा की केमिस्ट्री देखते हुए उन्हें इस फिल्म में लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement