Advertisement

एकता कपूर की सीरीज से पहले इन फिल्मों में सेना की वर्दी को लेकर हुआ विवाद

फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार ने एक नेवल ऑफिसर की भूमिका निभाई थी और इसमें भी उनकी यूनिफॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए गए थे. आरोप था कि अक्षय की यूनिफॉर्म पर जो मेडल दिखाए गए वो ठीक नहीं थे.

एकता कपूर एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

प्रोड्यूसर एकता कपूर पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं. दरअसल बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की है. भाऊ ने ये शिकायत ALT Balaji की एक वेब सीरीज में आर्मी यूनिफॉर्म का अपमान किए जाने को लेकर की है. सीरीज में एक महिला को अपने पति को चीट करते हुए दिखाया गया है. इस सीक्वेंस में महिला न सिर्फ आर्मी यूनिफॉर्म को फाड़ रही है बल्कि उसके साथ कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं.

Advertisement

भाऊ की शिकायत के बाद मामला काफी चर्चा में आ गया है. हालांकि आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब आर्मी यूनिफॉर्म के चलते कोई सीरीज विवादों में आई है. इससे पहले फिल्म सैम मानेकशॉ से जब विक्की कौशल का फर्स्ट लुक सामने आया तो भी यूनिफॉर्म से जुड़ा विवाद उठा था. दरअसल इस फिल्म से विक्की कौशल का जो लुक आउट किया गया था उसमें विक्की के बैजेज को लेकर विवाद हुआ था. कई लोगों ने आरोप लगाया था कि सैम मानेकशॉ एक गोरखा थे और उन्होंने कभी भी ब्रास नहीं पहना, वो हमेशा ब्लैक कलर के बैज पहनते थे.

इससे पहले फिल्म Naa Peru Surya Na Illu में बोमन ईरानी की यूनिफॉर्म को लेकर भी विवाद हुआ था. आरोप लगा था कि मेकर्स ने इस फिल्म में बोमन की आर्मी यूनिफॉर्म के साथ कुछ ज्यादा ही लिबर्टी ले ली और इसे ऑलिव ग्रीन कलर में बना दिया ताकि सभी तरह की सेनाओं का फील आए. इसके अलावा उनके कॉलर टैब, बैज, और तमाम चीजें थीं जो कई अलग-अलग सेनाओं से मिलती जुलती थीं.

Advertisement

रुस्तम और जब तक है जान

फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार ने एक नेवल ऑफिसर की भूमिका निभाई थी और इसमें भी उनकी यूनिफॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए गए थे. आरोप था कि अक्षय की यूनिफॉर्म पर जो मेडल दिखाए गए वो ठीक नहीं थे. साथ ही जो नेल्सन रिंग उनके कंधे पर थी उसके साथ भी छेड़छाड़ की गई थी. फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान ने कॉम्बैट ड्रेस पहनी थी. जो कि आमतौर पर लड़ाई के वक्त पहनी जाती है.

दबाव या कुछ और वजह? नेटफ्लिक्स ने इस शो के कुछ सीन्स भारत में किए सेंसर

जब बाली की पूंछ से परेशान हुए हनुमान, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा

अक्षय की हॉलीडे

अक्षय की फिल्म ए हॉलीडे की बात करें तो उस फिल्म में भी यूनिफॉर्म के साथ दिए गए हथियार उस सेना के नहीं थे जो होने चाहिए थे. इस तरह से ये पहला मामला नहीं है जब प्रोड्यूसर्स ने अपनी कहानी को ज्यादा कूल या प्रभावी दिखाने के लिए सेना की वर्दी के साथ गलत बदलाव किए और विवाद हुआ. देखना ये होगा कि एकता कपूर वाला मामला कितना आगे तक जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement