Advertisement

र‍िलीज नहीं होगी ममता बनर्जी की बायोप‍िक, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म बाघिनी के ट्रेलर पर रोक लगाने के बाद चुनाव आयोग ने फिल्म र‍िलीज पर भी रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने मेकर्स से कहा है कि चुनाव आचार सहिंता लागू रहने तक फ‍िल्म को रिलीज नहीं करें.

फिल्म 'बाघिनी' पोस्टर फिल्म 'बाघिनी' पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म 'बाघिनी' के ट्रेलर पर रोक लगाने के बाद चुनाव आयोग ने फिल्म र‍िलीज पर भी रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने फिल्म के मेकर्स से कहा है कि चुनाव आचार सहिंता लागू रहने तक फ‍िल्म को रिलीज नहीं करें. बता दें यह‍फिल्म 3 मई को र‍िलीज होनी थी.

दरसअल बीजेपी ने चुनाव आयोग से 'बाघिनी' फिल्म को रिव्यू करने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. बीजेपी ने अपने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक 'बाघिनी' को भी उसी तर्ज पर चुनाव आयोग देखे जिस तर्ज पर PM नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक को देखा था.

Advertisement

बता दें कि 10 अप्रैल को जारी किए गए अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा था कि कोई भी बायोपिक फिल्म जो किसी राजनीतिक दल या राजनेता का गुणगान करती हो उसे बायोग्राफी या हैजियोग्राफी के रूप में रिलीज नहीं किया जाए. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" को रिलीज के ठीक एक दिन पहले बैन कर दिया था. इसके साथ ही आयोग ने ये निर्देश जारी किए थे.

बायोप‍िक पर बोलीं ममता

ममता बनर्जी ने बायोपि‍क से कोई संबंध होने की बात को पहले ही खार‍िज किया है. बीते द‍िनों उन्होंने फिल्म पर उठे व‍िवाद के बाद ट्वीट करते हुए कहा था, "ये सब क्या बकवास फैलाई जा रही है. मेरी बायोपिक से कोई भी लेना देना नहीं है. यदि कुछ युवा कोई जानकारी एकत्र करके कुछ फैला रहे हैं तो ये उनका निजी मामला है. हमसे कोई संबंध नहीं है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. कृपया झूठ फैलाकर मुझे मानहानि केस दर्ज करने के लिए मजबूर मत करो."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement