Advertisement

Emmys2017 में हुई गड़बड़ी, नहीं मालूम अपनी गेस्ट प्रियंका चोपड़ा का नाम

Emmys 2017 के मंच पर प्रेजेंटर के तौर पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा का नाम गलत बुलाए जाने पर फैन्स सोशल मीडिया पर भड़के.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रियंका चोपड़ा ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अब जाना माना नाम हैं. कई हॉलीवुड फिल्मों और इंटरनेशनल रियलिटी शोज में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा ने फेमस अवॉर्ड Emmys 2017 के मंच पर 'आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक सीरीज' अवॉर्ड को प्रेजेंट किया. लेकिन इस अवॉर्ड को प्रेजेंट करने से पहले एक ऐसी चूक हो गई जिसे लेकर प्रियंका चर्चाओं में आ गईं हैं.

Advertisement

दरअसल Emmys 2017 के मंच पर Outstanding Variety Talk Series अवॉर्ड को प्रेजेंट करने के लिए जब जाने माने एक्टर एंथनी एंडर्सन के साथ प्रियंका चोपड़ा के नाम की घोषणा हुई तब अनाउंसर ने प्रियंका चोपड़ा का सरनेम गलत बोल दिया. एंकर ने चोपड़ा कि बजाए इसे चोपा बुलाया. अनाउंसर की इस गलती पर प्रियंका चोपड़ा के फैन्स काफी नि‍राश हो गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस के फैन्स एमी में हुई इस चूक के विरोध में उतर आए हैं.

'क्वांटिको' गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैन्स ने इस मामले पर देखें क्या ट्वीट किए:

Hey #Emmys is @priyankachopra's name REALLY that hard to pronounce? CHO-PRA !! Not "Choppa" My Nana would be so pissed right now pic.twitter.com/dPBgBne4iQ

एमी अवॉर्ड 2016: रेड कारपेट पर प्रियंका का लुक देखा आपने...

इस अवॉर्ड इवेंट में ना सिर्फ प्रियंका अपने गलत लिए गए नाम को लेकर चर्चा में हैं बल्कि उनकी ड्रेस भी खूब सुर्खि‍यां बंटोर रही है. प्रियंका की ड्रेस को 69वें एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट ड्रेस बताया जा रहा. इस इवेंट में डिजाइनर बलमेन के डिजाइन किए हुए खूबसूरत व्हाइट गाउन में रेड कारपेट पर उतरी प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल से नजर हटाना वाकई मुश्किल है. एमी में अपने इस अपीयरेंस के लिए प्रियंका खूब तारीफें बटोर रही हैं.

Advertisement

बता दें कि ये दूसरी बार है जब प्रियंका चोपड़ा एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर उतरीं हैं. इससे पहले भी वह एमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलस्टन के साथ प्रेजेंटर के तौर पर नजर आईं थीं.

फिलहाल प्रियंका दो हॉलीवुड फिल्में 'ए किड लाइक जैक' और 'इजनॉट इट रोमांटिक' के साथ-साथ 'क्वांटिको' सीजन 3 की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement