Advertisement

नकलची भी थे इमरान हाशमी, कॉमर्स की परीक्षाओं में की चीटिंग

भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में इमरान हाशमी ने की. वे एग्जाम चीट माफ‍िया पर अपनी फिल्म व्हाय चीट इंडिया लेकर आ रहे हैं. इमरान ने बताया कि उन्होंने भी अपने स्कूल टाइम में चीटिंग की है.

इमरान हाशमी इमरान हाशमी
aajtak.in
  • ,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में इमरान हाशमी ने भी शिरकत की. वे इस समय अपनी फिल्म व्हाय चीट इंडिया के कारण चर्चा में हैं. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया.

इमरान हाशमी ने कहा- "मेरे स्कूल ने मुझे वोकेशनली तैयार किया, लेकिन आर्ट की ओर कोई दिशा नहीं दिखाई. 10 साल तक मैं रट्टा मार रहा था. जैसा कि हम सब स्कूल में करते हैं.  पांच साल तक कॉमर्स में रहने के बाद मुझे पता चला कि मुझे आर्ट्स की तरफ जाना चाहिए. मैं समय बर्बाद कर रहा हूं."

Advertisement

इमरान ने बताया कि उन्होंने अपनी क्लास में एग्जाम के दौरान चीटिंग की. उन्होंने कहा- "मैंने अपने कॉमर्स कोर्स के दौरान इकोनॉमिक्स के एग्जाम में चीटिंग की थी. मैंने अपनी लाइफ के पांच साल कॉमर्स में बर्बाद किए, क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड कॉमर्स से पढ़ाई कर रही थी. मुझे लगा कुछ तो फायदा हो. "

1 हफ्ते पहले रिलीज होगी इमरान हाशमी की फिल्म Cheat India, ये है वजह

इमरान ने कहा- "मेरे इकोनॉमिक्स के एग्जाम में मेरे इनविजिटेलर ने नकल कराई थी. उन्होंने एग्जाम से पहले गेट बंद कर दिए और बोले कि अपनी टेक्स्ट बुक निकालो और जी भरकर नकल करो. 45 मिनट तक नकल कराई, तब तक अगले इनविजिटेलर नहीं आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement