Advertisement

अभिनेता इमरान हाशमी की मां का निधन

इमरान हाशमी के चाचा और निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, 'हां, माहेरा का कैंसर से आज दोपहर को निधन हो गया.'

इमरान हाशमी अपनी मां माहेरा के साथ । फोटो- सोशल मीडिया इमरान हाशमी अपनी मां माहेरा के साथ । फोटो- सोशल मीडिया
स्‍वपनल सोनल/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी की मां माहेरा हाशमी का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ि‍त थीं. पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंबई स्थि‍त हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं.

खबर की पुष्टि करते हुए इमरान हाशमी के चाचा और निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, 'हां, माहेरा का कैंसर से आज दोपहर को निधन हो गया.' दूसरी ओर, इमरान हाशमी अभी विदेश में फिल्म की शूटिंग कर रह थे, जबकि खबर मिलते ही वह मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. माहेरा महेश भट्ट की सिस्टर इन लॉ थीं.

Advertisement

इमरान इन दिनों फिल्म 'अजहर' और 'राज 4' की शूटिंग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement