
कसौटी जिंदगी फेम एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के रिलेशनशिप में होने की खबरें जोरों पर हैं. अब एक्ट्रेस एरिका ने ऐसी खबरों पर रिएक्ट किया है. एरिका ने कहा कि ऐसी खबरों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही अफवाहों को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बताया.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, "एरिका ने कहा कि इस तरह की अफवाहें एंटरटेंमेंट जगत का एक हिस्सा हैं. मैं पार्थ को तब से जानती हूं जब से हमने अपने टीवी शो में साथ काम करना शुरू किया और हम हर दिन शूटिंग करते हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच अच्छा प्रोफेशनल रिश्ता है. जब भी हम साथ में चिल करते हैं, हमारे साथ में बहुत सारे लोग होते हैं."
"हम इवेंट्स के लिए साथ जाते हैं, क्योंकि हम अक्सर अपने सेट से जा रहे होते हैं. इसलिए हां, हम साथ में ही निकल जाते हैं. हम साथ काम करते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम साथ घर जाते हैं. वास्तव में, हम शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं."
एरिका ने कहा, "हम अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं. मैं उन्हें रोक नहीं सकती और न ही मैं सभी को चीजें समझा सकती हूं. रोमांटिक स्टोरीलाइन वाले शो में लिंक-अप एक सामान्य घटना है. ये चीजे मुझे परेशान नहीं करती क्योंकि मैं सच जानती हूं और मैं उन्हें रोक नहीं सकती." बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 में पार्थ अनुराग और एरिका प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं.
इससे पहले, एरिका का नाम सह-कलाकार शाहिर शेख के साथ भी जोड़ा गया था. हालांकि, उन्होंने डेटिंग से कभी इनकार नहीं किया और ना ही कभी स्वीकार किया. दोनों अक्सर साथ फिल्म देखने जाते थे. दोनों को कई बार स्पॉट किया गया था.