Advertisement

ईशा देओल की कमबैक फिल्म केकवॅाक का फर्स्ट पोस्टर जारी

ईशा देओल की कमबैक शॉर्ट हिन्दी फीचर फिल्म केकवॉक का पहला पोस्टर जारी.

ईशा देओल ईशा देओल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से गायब ईशा देओल एक बार फिर फिल्मों में लौटने की तैयारी में हैं. ईशा देओल एक शॉर्ट फिल्म से एक्टिंग इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. उनकी इस फिल्म का नाम है केकवॅाक. ईशा ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

36 साल की हुईं ईशा देओल, बेटी के साथ सेलिब्रेट करेंगी बर्थ डे

Advertisement

ईशा ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अपनी फिल्म केकवॉक के पोस्टर को शेयर किया है.

ये है ईशा देओल की बेटी का नाम, नानी हेमा मालिनी ने किया खुलासा

ईशा ने कैप्शन में लिखा, 'गुड़ी पड़वा, उगाडी, चेति चंद और नवरात्री के शुभ अवसर पर पेश है मेरी शॉर्ट हिन्दी फिचर फिल्म केकवॅाक का पोस्टर. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है दिनेश गुप्ता, शैलेंद्र कुमार और अरित्र दास ने. इसके अलावा इसका निर्देशन किया है राम कमल मुखर्जी और अभ्रा चक्रवर्ती ने.'

इस पोस्टर में एक केक के साथ टेबल पर कुमकुम का बॉक्स रखा नजर आ रह है. बता दें इस फिल्म में ईशा देओल एक शेफ के किरदार में नजर आएंगी. बता दें कि ईशा आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थी.

पिछले साल ईशा एक बेटी की मां बनी हैं, जिसका नाम राध्या है. इसके अलावा पिछले दिनों ही ईशा देओल दिल्ली में क्लासिकल डांस परफॉर्म करती नजर आईं थीं. ईशा देओल की मां हेमा मालिनी ने ईशा के इस क्लासिकल डांस की तारीफ अपने एक ट्वीट में करते हुए कहा था कि यह परफॉर्मेंस ईशा के लिए एक बड़ी सफलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement