Advertisement

शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले चुकीं ईशा देओल बनेंगी 'शेफ'

लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहीं अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर फिल्मों की तरफ लौटने को तैयार हैं. ईशा शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से वापसी करने जा रही हैं.

ईशा देओल ईशा देओल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहीं अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर फिल्मों की तरफ लौटने को तैयार हैं. ईशा शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से वापसी करने जा रही हैं.

फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी और अभ्र चक्रवर्ती करेंगे. राम कमल मुखर्जी ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी लिखी है. ईशा फिल्म में शेफ के किरदार में दिखेंगी. इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, राम कमल के दिमाग में इस फिल्म को बनाने का विचार उस वक्त आया, जब वह मेरी मां पर किताब लिखने के लिए मेरा इंटरव्यू कर रहे थे. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने बेटी राध्या को जन्म दिया था.

Advertisement

होली पर बेटी ईशा के घर थीं हेमा मालिनी, छोटे दामाद के साथ आईं नजर

फिल्म के बारे में ईशा ने कहा, मुझे लगता है कि यह विचार राम कमल के दिमाग में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के साथ बातचीत के बाद आया. उन्होंने कहानी में उन घटनाओं को अच्छी तरह बुना है. राम कमल ने कहा, ईशा ने ही मुझे फिल्म का निर्देशन करने के लिए प्रेरित किया. फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत में कोलकाता में होगी.

पि‍छले दिनों ईशा देओल के घर हुई होली पार्टी काफी चर्चा में रही थी. इस पार्टी में उनकी मां हेमा मालिनी नजर आईं. ईशा ने 2012 में शादी के बाद काम से ब्रेक ले लिया था. उनका करियर उनकी मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र जैसा सफल नहीं हो सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement