Advertisement

सनी लियोनी के साथ एड करने पर ईशा गुप्ता ने रखी ये शर्त, प्रोजेक्ट टला

बॉलीवुड की दो बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी और ईशा हुप्ता एक विज्ञापन में साथ नजर आने वाली थीं. लेकिन ईशा की फीस सुनकर यह विज्ञापन बनाने का इरादा टल गया है. जानें क्या है मामला...

ईशा गुप्ता और सनी लियोनी ईशा गुप्ता और सनी लियोनी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

क्या हो जब बॉलीवुड की दो बोल्ड एक्ट्रेस एकसाथ विज्ञापन में नजर आए. यहां बात हो रही है सनी लियोनी और ईशा गुप्ता की. खबर है कि दोनों को कंडोम के एड के लिए साइन किया जाना था. लेकिन ईशा की फीस सुनकर यह विज्ञापन बनाने का इरादा टल गया है.

दरअसल, एक कंडोम निर्माता कंपनी ने ईशा गुप्ता को अपने ब्रांड के लिए अप्रोच किया था. बता दें, इस ब्रांड के साथ सनी लियोनी पहले से  एड करती आ रही हैं. कंपनी चाहती थी एक ऐसा विज्ञापन बनें जिसमें ईशा और सनी लियोनी साथ में हो.

Advertisement

टॉपलेस ना बिकिनी अब पूरी Nude हुईं ईशा गुप्ता, शेयर की PHOTOS

जब इस मामले में ईशा गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई. लेकिन उन्होंने एड करने के लिए सनी लियोनी से डबल फीस की मांगी. जो कि कंपनी के लिए महंगा सौदा साबित हो रहा था. बस फिर क्या था, ईशा की भारी भरकम फीस सुनने के बाद कंपनी ने उन्हें एड में लेने का विचार छोड़ दिया.

बता दें, ईशा हाल ही में अपने बोल्ड और बिकिनी फोटोशूट्स की वजह से चर्चा में आई हैं. उनकी फिल्म बादशाहो की रिलीज के दौरान उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला. तब से वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि उन्हें अपनी इन फोटोज की वजह से कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है.

Advertisement

ईशा गुप्ता की इन तस्वीरों के आगे पूनम पांडे और शर्लिन भी हैं फेल

ईशा गुप्ता की यही बोल्ड इमेज को कंपनी विज्ञापन के जरिए कैश करना चाहती थी. लेकिन उन्हें क्या पता था ईशा के साथ डील इतनी महंगी पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement