Advertisement

नए म्यूजिक वीडियो पर बोलीं ईशा गुप्ता- साल का नंबर वन डांस ट्रैक बनेगा

Esha Gupta on her new music video ईशा गुप्ता म्यूजिक वीडियो गेट डर्टी में नजर आने वाली हैं. डांस ट्रैक का प्रोडक्शन रोशिन बालू ने किया है.  गाना शुक्रवार को रिलीज हो हो सकता है.

ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता म्यूजिक वीडियो 'गेट डर्टी' में नजर आने वाली हैं. यह सॉन्ग नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा. डांस ट्रैक का प्रोडक्शन रोशिन बालू ने किया है. नवोदित इशिका बक्शी के साथ, गौरव दासगुप्ता ने इसे गाया है. ईशा इस वीडियो के जरिए म्यूजिक वन रिकॉर्ड्स के सह-मालिकों- राज कुंद्रा, मंज मुसिक और सुमित मेहरा के साथ पहली बार काम कर रही हैं.

Advertisement

ईशा ने कहा, "गाने में नई ऊर्जा है. इसके जरिए म्यूजिक वन रिकॉर्ड्स नई प्रतिभाओं और नए गायकों को बढ़ावा देता है. मुझे इस लेबल के साथ काम करने में बहुत मजा आया. इस सॉन्ग पर थिरकना बेहद शानदार रहा. जैसे ही यह गाना रिलीज होगा हर डांस फ्लोर इस बोल्ड सॉन्ग पर झूम उठेगा. मुझे लगता है कि यह साल का नंबर वन डांस ट्रैक बनने जा रहा है. ' शुक्रवार को गाना रिलीज होने की संभावना है.

हाल ही में ईशा गुप्ता ट्रेलर्स के न‍िशाने पर आ गई थीं. उन्हें आपत्त‍िजनक कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी. इसमें वे टॉपलेस नजर आई थीं. एक्ट्रेस का ये अंदाज तमाम फॉलोअर्स को पसंद नहीं आया. उनकी तस्वीर पर सवाल खड़े किए गए.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो आख‍िरी बार ईशा, जेपी दत्ता की फ‍िल्म "पलटन" में नजर आईं थीं. ये फ‍िल्म फ्लॉप रही. अब वे कॉम‍िक फिल्म "टोटल धमाल" में नजर आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement