Advertisement

एजाज खान को मिली जमानत, महिला को अश्लील मैसेज और फोटो भेजने का आरोप

बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान पर महिला ने आरोप लगाया है कि एजाज ने उसे अश्लील फोटो और मैसेज भेजे थे जिसकी शिकायत महिला ने कराई.

एजाज खान एजाज खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुके अभिनेता एजाज खान पर एक महिला ने बदसलूकी और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि एजाज ने उसे अश्लील फोटो और मैसेज भेजे थे जिसकी शिकायत महिला ने मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. रविवार को पुलिस ने एजाज हिरासत में भी लिया था. अब उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है.

Advertisement

आईपीसी धारा 354 और आईटी एक्ट 66ई के तहत मामला दर्ज कर मालवणी पुलिस ने एजाज खान को गिरफ्तार करके रविवार को बोरीवली हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज ने 10 हजार के जुर्माने पर उन्हें रिहा कर दिया है.

एक बेवसाइट के रिर्पोटर से बातचीत में एजाज खान ने कहा कि हमारा कानून उसे ही बेल देता है जो सही होता है. जब एजाज से पूछा गया कि लगाए गए आरोप सही है या गलत उस पर एजाज ने कहा कि उस महिला की शक्ल देख लीजिए फिर बताइएगा कि आरोप सही है या नहीं.

पहले भी एक मॉडल ने एजाज पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजने का मामला दर्ज कराया था. मॉडल ऐश्वर्या चौबे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि एजाज खान ने उसे आपत्तिजनक फोटो भेजी थी, जिसे बाद में उसने डिलीट कर दिया. यही नहीं, मॉडल ने यह भी दावा किया कि खान ने उसे अश्लील मैसेज भी भेजे हैं.

Advertisement

एजाज 'बिग बॉस' से चर्चा में आए थे. 'बिग बॉस' में को कंटेस्टेंट अली के साथ मारपीट करने के आरोप में वे घर से निकाले गए थे. कुछ हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement