Advertisement

2020 में प्लस साइज नागिन बनना चाहती हैं बिग बॉस की ये Ex कंटेस्टेंट, बताई वजह

बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रह चुकीं डेलनाज फिलहाल थियेटर कर रही हैं, लेकिन एक रोल ऐसा है जिसे करने की चाहत अभी भी उनके दिल में है.

डेलनाज ईरानी डेलनाज ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. डेलनाज कई टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से फैन्स को इंप्रेस करती आई हैं. बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रह चुकीं डेलनाज फिलहाल थियेटर कर रही हैं, लेकिन एक रोल ऐसा है जिसे करने की चाहत अभी भी उनके दिल में है.

क्यों नागिन बनना चाहती हैं डेलनाज?

Advertisement

TOI को दिए इंटरव्यू में डेलनाज ने बताया कि वो टीवी पर प्लस साइज नागिन की भूमिका निभाना चाहती हैं. डेलनाज ने कहा- मैं खुद को बिल्कुल अलग अवतार में देखना चाहती हूं. 2020 में एक हेल्दी और प्लस साइज नागिन का रोल करना चाहती हूं.

डेलनाज ने अपने प्लस साइज नागिन बनने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा-अगर शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है तो क्यों नहीं. टीवी पर नागिन और बिच्छू तब तक स्क्रीन पर रूल करते रहेंगे जब तक ऑडियंस उसे पसंद करती रहेगी. मुझे लगता है कि अगर आप ऑडियंस के सामने अच्छे और ऐतिहासिक शोज को अलग अंदाज में पेश करते हैं तो लोगों को भी पसंद आता है.

बता दें कि पसर्नल लाइफ में डेलनाज का तलाक हो चुका है. वे अभी डीजे पर्सी को डेट कर रही हैं. डेलनाज ने कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं और वो ऐसे ही खुश हैं. अभी डेलनाज का दोबारा शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement