Advertisement

पहलाज निहलानी बोले- 'इंदू सरकार' की वजह से स्मृति ईरानी ने मुझे हटवाया

सेंसर बोर्ड के एक्स चीफ पहलाज निहलानी ने कहा है कि उनकी बर्खास्तगी के पीछे है स्मृति ईरानी का हाथ.

पहलाज निहलानी और स्मृति ईरानी पहलाज निहलानी और स्मृति ईरानी
पूजा बजाज/शिवांगी ठाकुर
  • दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

सेंसर बोर्ड से बर्खास्त किए जाने के बाद से पहलाज निहलानी मिनिस्ट्री को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पहलाज ने इस बात का खुलासा किया था कि सरकार ने उन्हें उड़ता पंजाब और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में पास ना करने के निर्देश दिए थे. लेकिन अब पहलाज निहलानी ने साफतौर से कहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के पद से बर्खास्त करवाया है.

Advertisement

स्मृति ने कहा इंदू सरकार को बिना कट के करो पास

पहलाज निहलानी ने स्मृति ईरानी के बारे में कहा कि मुझे सेंसर बोर्ड से बाहर करने के पीछे स्मृति ईरानी का हाथ है. वो जहां भी होती हैं अपनी मौजूदगी दिखाती हैं. जिस भी मिनिस्ट्री में गई हैं वहां अपने हिसाब से काम करती हैं. पहलाज आगे तंज कसते हुए बोले, दुनिया ने स्म‍ृति ईरानी का काम देखा है. पहलाज ने आगे एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा, स्मृति ईरानी ने मुझे फोन करके फिल्म इंदू सरकार को बिना किसी कट के पास करने को कहा. लेकिन मैंने फिल्म को सेंसर बोर्ड के नियमों के मुताबिक पास कर दिया, ये बात स्मृति ईरानी को बुरी लग गई.

निहलानी का खुलासा- सरकार ने कहा था 'उड़ता पंजाब' पास नहीं होनी चाहिए

Advertisement

निहलानी ने कहा कि उन्हें सेंसर बोर्ड के चीफ के पद से हटाए जाने का कोई गम नहीं है. पहलाज बोले, सेंसर बोर्ड में रहते हुए 30 महीने हो गए और इस कार्यकाल में मेरे काम को संस्कारी बताया गया लेकिन स्मृति ईरानी के आते ही सब बदल गया. निहलानी ने आगे फिल्म बंदूकबाज बाबुमोशॉय की मेकर के साथ सेंसर बोर्ड द्वारा बदसलूकी करने के सवाल पर कहा कि मेकर की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं वह बिलकुल झूठ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement