Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शुरू कर दी हैं केबीसी के 11वें सीजन की तैयारी

रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति देश ही नहीं विदेशों में भी पॉपुलर है. अमिताभ बच्चन अब इसके 11वें सीजन को लेकर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति देश ही नहीं विदेशों में भी पॉपुलर है. अमिताभ बच्चन अब इसके 11वें सीजन को लेकर आ रहे हैं. इसकी जानकारी अमिताभ ने अपने ऑफिशिएल ब्लॉग पर दी हैं. उन्होंने बताया है कि शो के 11वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि वह शो के लिए नए इनपुट भी सीख रहे हैं.

Advertisement

बिग बी ने अपने ऑफिशिएल ब्लॉग पर लिखा- ''केबीसी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हम एक और साल के लिए इंट्रोडक्शंस, सिस्टम्स, नए इनपुट को सीखना,  अभ्यास और अन्य तैयारी कर रहे हैं. यह 2019 है और यह सब 2000 में शुरू हुआ था. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 2000 में कौन बनेगा करोड़पति शो के माध्यम से छोटे पर्दे पर काम करना शुरू किया था.''

इसके साथ ही बिग बी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शो के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं. इस वर्ष 2019 का नया अभियान कौन बनेगा करोड़पति. बहुत जल्द आपके घरों में''

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं. वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को  होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है. इसी वजह से मेकर्स ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आएंगे. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. फिल्म के टाइटल का लोगो और टीजर जारी हो चुका है. जल्द ही इसका ट्रेलर आने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement