Advertisement

शकुंतला देवी की बायोपिक में ये एक्टर बन सकता है विद्या बालन का दामाद

शकुंतला देवी की बायोपिक में विद्या बालन के दामाद का रोल कौन प्ले करेगा, इसे लेकर काफी चर्चा है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रोल के लिए अमित साध को सेलेक्ट किया गया है. 

विद्या बालन (फोटोः इंस्टाग्राम) विद्या बालन (फोटोः इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म मिशन मंगल में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. ट्रेलर में उनके रोल की झलक देखने को मिली थी. इसके अलावा वह शकुंतला देवी की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शंकुलता देवी का किरदार निभाते नजर आएंगी.  शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था. हाल ही में पता चला था कि फिल्म में जिस्सू सेनगुप्ता उनके पति के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

बालन के दामाद का रोल कौन प्ले करेगा इसे लेकर चर्चा हो रही है. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सोर्स के माध्यम से बताया है कि एक्टर अमित साध, विद्या बालन के दामाद का रोल प्ले कर सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी और फिल्म साइन भी कर ली है. फिल्म में उनके किरदार का नाम अजय अभय कुमार होगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दिनों फिल्म के मेकर्स अमित साध की ऑनस्क्रीन वाइफ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी (अनु) का भी महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. बता दें कि शकुंतला देवी की जर्नी में उनकी बेटी का महत्वपूर्ण रोल रहा है जिसे प्रमुखता से फिल्म में दिखाया जाएगा. चर्चा है कि इस रोल के लिए सान्या मल्होत्रा से बातचीत की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने शकुंतला देवी बायोपिक को लेकर कई बातें बताई थी. उन्होंने कहा था ''बड़े पर्दे पर मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी की भूमिका निभाने को लेकर काफी खुश हूं. वह वास्तव में एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व को संवारा, बल्कि एक सशक्त नारीवाद की आवाज होने के साथ ही सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए कई लोगों को चुनौतियां भी दी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement