Advertisement

अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपना

अमिताभ बच्चन चेकअप के बाद शूटिंग लोकेशन देखने गए, देखें खास तस्वीर

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

मंगलवार को अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर तब सामने आई जब उन्होंने इसका जिक्र अपने एक ब्लॉग में किया. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए अमिताभ राजस्थान के जोधपुर में हैं. उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने जोधपुर पहुंचकर बिग बी का चेकअप किया. इस टीम को गेस्ट्रोलॉजिस्ट जयंत बार्वे लीड कर रहे थे. हालांकि बाद में जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ दर्द से परेशान हैं. फिल्म के भारी कॉस्ट्यूम पहनने से उनकी पीठ में दर्द हो गया था.

Advertisement

 पहले खबरें थीं कि अमिताभ शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट जाएंगे. लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा कि वो अब बेहतर हैं. कुछ आराम करने के बाद काम पर दोबारा लौट सकते हैं. शाम को तबीयत ठीक होने के बाद अमिताभ शूटिंग स्पॉट देखने गए. जहां आजतक ने अमिताभ की ये खास तस्वीर कैमरे में कैद की.

...तो पेट दर्द से परेशान हैं अमिताभ, प्रोडक्शन इंचार्ज ने किया खुलासा

उधर, तबीयत में सुधार आने के बाद देर रात बिग बी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब वे स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा- कुछ कष्ट बढ़ा चिकिस्तक को चिकिस्ता के लिए बुलाना पड़ा; इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने, अपनों का पता तो चला.. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमिताभ ने ये ट्वीट क्यों और किसके लिए किया.

Advertisement

'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म में अमिताभ पहली बार आमिर के साथ दिखाई देंगे. कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से अमिताभ के लुक की तस्वीर लीक हुई थी. इसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल था. अमिताभ अपने सिर पर साफा बांधे, पीठ पर तलवार लिए एक योद्धा के रूप में नजर आए थे.

अमिताभ की बिगड़ी तबीयत से रजनीकांत चिंतित, मंदिर में करेंगे प्रार्थना

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. ऑफिशियल डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन साल के अंत तक इसके रिलीज की बात की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement