Advertisement

संजय दत्त और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके मशहूर विलेन महेश आनंद का निधन

Famous villian Mahesh Anand died at the age of 57 महेश ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है.उन्होंने कुरुक्षेत्र, कुली न. 1, स्वर्ग, विजेता और शहंशाह जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया. वे संजय दत्त, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल और धर्मेन्द्र जैसे सितारों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

संजय दत्त के साथ महेश आनंद संजय दत्त के साथ महेश आनंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

80 और 90 के दौर में बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के तौर पर लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर महेश आनंद का निधन हो गया है. महेश की उम्र 57 साल थी. उन्होंने बॉलीवुड में एक दौर में अपनी अदाकारी से काफी नाम कमाया. अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, महेश की बॉडी को कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उनकी आखिरी फिल्म रंगीला राजा थी. इस फिल्म में गोविंदा लीड भूमिका में नज़र आए थे. ये फिल्म 18 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. काफी मशक्कतों के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म को लेकर महेश ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था.

Advertisement

महेश ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है.उन्होंने कुरुक्षेत्र, कुली न. 1, स्वर्ग, विजेता और शहंशाह जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया. वे संजय दत्त, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल और धर्मेन्द्र जैसे सितारों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, महेश वर्सोवा के अपने घर में अकेले रह रहे थे.

जब एक वेबसाइट ने उनकी पूर्व पत्नी उषा बचानी से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि उनका निधन हो चुका है. हम 2002 के बाद से एक दूसरे के टच में नहीं हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश आर्थिक परेशानियों से भी गुज़र रहे थे. सिनेस्तान वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 18 सालों तक उनके पास फिल्मों के कोई ऑफर नहीं थे और उन्हें पैसों के लिए रेसलिंग मैचों में शिरकत करनी पड़ती थी. अपनी आखिरी फिल्म रंगीला राजा के रिलीज़ होने पर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था - 'मैं खुश हूं कि 18 साल बाद मेरी फिल्म रिलीज़ हो रही है. हालांकि मैं फिल्म में केवल 6 मिनटों के लिए हूं लेकिन उम्मीद है कि आप सभी मेरा स्वागत करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement