
बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के अलावा डिजिटल स्ट्रीमिंग आज के दौर में मनोरंजन का बड़ा और लोकप्रिय जरिया बन गया है. अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए नया और ऑरिजनल कंटेंट लेकर आ रहे हैं. ये कंटेंट दर्शकों को लुभाने में भी कामयाब रहा है. इस वक्त तीन वेब सीरिज की चर्चा है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
#1. हना
अमेजन प्राइम की क्राइम वेब सीरीज 'हना' हाल ही में रिलीज हुई है. इस अमेरिकन वेब सीरीज की कहानी 2011 में आई इसी नाम की फिल्म 'हना' पर बेस्ड है. इस फिल्म में ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस Saoirse Ronan ने मुख्य भूमिका अदा की थी. 'हना' वेबसीरीज 15 साल की एक असाधारण लड़की की कहानी है. ये किरदार Esme Creed-Miles ने निभाया है. इसमें एक साइंस प्रोजेक्ट की कहानी है जिसमें नवजात बच्चियों को जन्म से ही ख़ास तरह की ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता है. लेकिन एक शख्स ट्रेनिंग के लिए एक नवाजत को लेकर भाग जाता है. डेविड फार ने इसे क्रिएट किया है.
#2. क्रिमिनल जस्टिस
क्रिमिनल जस्टिस हॉटस्टार का ऑरिजनल कंटेट है. इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई है. 5 अप्रैल से वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू है. श्रीधर राघवन ने इसे लिखा है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है. कहानी एक ऐसे लड़के से शुरू होती है जो पार्ट टाइम कैब ड्राइविंग करते हुए एक मर्डर केस में फंस जाता है. इसमें क्राइम इंवेस्टिगेशन, कोर्ट रूम की साजिश और जेल के आतंक को बखूबी दिखाया गया है. इसकी चर्चा है.
#3. लाखों में एक सीजन 2
बिस्वा कल्याण रथ 'लाखों में एक' की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. पहले सीजन में पैरेंटिंग और सपने बेचने वाले कोचिंग के कारोबार को दिखाया गया है. हाल ही में दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस बार बिस्वा ने देश में मेडिकल वर्ल्ड के डार्क साइड को दिखाने की कोशिश की है. इस वेब सीरीज में श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. वो डॉक्टर श्रेया पठारे का किरदार निभा रही हैं. सीरीज में वो एक निडर डॉक्टर के रूप में नजर आएंगी हैं. वो हिम्मत दिखाते हुए मेडिकल वर्ल्ड में व्याप्त भ्रष्ट प्रणाली के खिलाफ लड़ाई लड़ती नजर आएंगी.
वेब सीरीज दो दिन बाद यानी 12 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी.