Advertisement

पेरेंट्स या पत्नी दीपिका, जरुरत पड़ने पर किसे चुनेंगे? फैन के सवाल पर शोएब ने दिया ये जवाब

मालूम हो कि शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और पेरेंट्स के बहुत करीब हैं. वो दोनों के साथ ही स्पेशल समय बिताते है. शोएब जितना समय अपनी पत्नी को देते हैं उतना ही अपनी बाकी फैमिली को भी देते हैं. वो यूट्यूब पर ब्लॉग भी शेयर करते हैं.

दीपिका और शोएब दीपिका और शोएब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम फैंस से काफी कनेक्टेड़ रहते हैं. वो फैंस संग बातचीत करते रहते हैं. उनके सवालों का जवाब देते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फैन ने शोएब से सवाल किया कि खुदा ना खास्ता कुछ ऐसी सिचुएशन आए और आपको पत्नी और पेरेंट्स में से चूज करना पड़ा तो क्या करोगे?

शोएब ने दिया फैन को ये जवाब

Advertisement

फैन के इस सवाल पर शोएब ने बहुत ही सटीक जवाब दिया है. शोएब ने लिखा- आप बेफिक्र रहिए. ऐसी सिचुएशन कभी नहीं आएगी. ख्याली सवाल करने हैं तो थोड़ा कुछ अच्छा पूछ लीजिए.

मालूम हो कि शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और पेरेंट्स से बहुत करीब हैं. वो दोनों के साथ ही स्पेशल समय बिताते है. शोएब जितना समय अपनी पत्नी को देते हैं उतना ही अपनी बाकी फैमिली को भी देते हैं. वो यूट्यूब पर फैमिली संग ब्लॉग भी शेयर करते हैं.

वकीलों की बयानबाजी से नाराज सुशांत के पिता, बोले- मैं और मेरी बेटियां कानूनी उत्तराधिकारी

सुशांत केस: SC के फैसले पर बोली महाराष्ट्र सरकार- ना बिहार की जीत हुई और ना ही हमारी हार

मालूम हो कि इससे पहले एक पाकिस्तानी फैन ने शोएब से अजीबोगरीब सवाल पूछा था, जिसका एक्टर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दे डाला. एक पाकिस्तानी फैन ने शोएब से पूछा था- एक मुस्लिम होने के नाते क्या आपको कभी भारत में इंसिक्योरिटी फील हुई? इसके जवाब में शोएब ने कहा- नहीं कभी भी नहीं. मैं एक प्राउड इंडियन मुस्लिम हूं. शोएब इब्राहिम के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया.

Advertisement

वहीं शोएब और दीपिका की लव स्टोरी की बात करें तो शो ससुराल सिमर का के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी, वहीं शोएब-दीपिका की लव स्टोरी परवान चढ़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement