Advertisement

लंदन में रणवीर सिंह से मिले फैंस, ढोल बजाकर किया जोरदार स्वागत

बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में लंदन में अपने फैंस से मिले. वहां फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ रणवीर का स्वागत किया.

साउथहॉल में फैंस से हाथ मिलाते हुए रणवीर सिंह  साउथहॉल में फैंस से हाथ मिलाते हुए रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह अपने फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं. कई बार उन्हें अपने फैंस के साथ कैजुअली मिलते हुए भी स्पॉट किया गया है. हाल ही में फिल्म 83 की शूटिंग के लिए लंदन के साउथहॉल पहुंचे रणवीर सिंह अपने फैंस से घिर गए थे. इस दौरान फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.

दरअसल, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. शूटिंग के लिए उन्हें साउथहॉल जाना था जब उन्हें देख उनके फैंस आस-पास इकट्ठे हो गए. फिर रणवीर ने भी अपने फैंस से हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें खिंचाई.

Advertisement

फैंस के साथ उनके इस मुलाकात की एक मजेदार वीडियो उनके फैन ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी एक बुजुर्ग फैन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग महिला रणवीर का हाथ पकड़कर नाच रही है.

साउथहॉल में फैंस के साथ इस मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग उनके इस मिलनसार व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.

बहरहाल, लोगों में इतना क्रेज कुछ ही एक्टर्स के लिए देखने को मिलता है. रणवीर फिल्मों के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन तो करते हैं ही, लेकिन समय-समय पर वे अपनी यूनीक ड्रेसिंग के कारण भी लोगों का ध्यान खिंचते नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement