
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की तमिल डायरेक्टर एटली के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो चेन्नई के MA चिदंबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की है. फोटो में शाहरुख, एटली के साथ बैठकर आईपीएल मैच देख रहे हैं. इस फोटो के बाद शाहरुख खान के एटली के साथ फिल्म के लिए टीमअप करने की खबरों ने जोर पकड़ लिया. वहीं फिल्ममेकर को स्किन कलर की वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
हालांकि, एटली के फैंस ने ट्रोल्स को नस्लभेदी टिप्पणी का करारा जवाब दिया. फैन ने लिखा- एटली के स्किन कलर का सभी क्यों मजाक बना रहे हैं. खैर, कम से कम उन्हें अपनी मेहनत से शाहरुख के पास बैठने का मौका मिला. आपने अपने घर पर बैठकर उनकी स्किन के रंग के बारे में टिप्पणी करने के अलावा क्या हासिल किया है.
इस बीच, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर घोषणा की कि दोनों के साथ आने की पूरी संभावना है. उन्होंने लिखा- शाहरुख खान और एटली निश्चित रूप से एक साथ एक फिल्म कर रहे हैं... चाहे वो मर्सल की हिंदी रीमेक हो या एक नई स्क्रिप्ट.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने बौने शख्स का किरदार निभाया था. नाम था बउआ सिंह. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम भूमिकाओं में थी. जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
वहीं रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की अगली फिल्म डॉन 3 होगी. फरहान अख्तर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. खबर थी कि रणवीर सिंह शाहरुख को रिप्लेस कर रहे हैं लेकिन जोया अख्तर ने ऐसी खबर को बकवास बनाया है.