Advertisement

रियल लाइफ में कैसी हैं भूमि पेडनेकर? इस फिल्म में चलेगा मालूम

भूमि पेडनेकर के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि वह जल्द ही अपनी फेवरिट स्टार को उनकी रियल लाइफ से कुछ हद तक मिलते-जुलते अंदाज में नजर आएंगे.

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

फैन्स में अपने बॉलीवुड स्टार्स की रियल लाइफ को जानने के लिए काफी जिज्ञासा रहती है. भूमि पेडनेकर के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि वह जल्द ही अपनी फेवरिट स्टार को उनकी रियल लाइफ से कुछ हद तक मिलते-जुलते अंदाज में नजर आएंगे. भूमि जल्द ही फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में काम करती नजर आएंगी. उन्होंने बताया है कि फिल्म में उनका जो किरदार है वो काफी हद तक वैसा ही है जैसी वो खुद रियल लाइफ में हैं.

Advertisement

भूमि ने कहा, "जो किरदार मैंने पति पत्नी और वो में किया है वो उससे काफी करीब है जो मैं रियल लाइफ में हूं. वह बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है और उसके अंदर एक ऊर्जा है जो हमेशा उसके साथ बनी रहती है." फिल्म पति पत्नी और वो में वह एक युवा, कूल लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कि एक बड़े शहर की रहने वाली है. भूमि इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि लोग उन्हें वैसे देख पाएंगे जैसी वह रियल लाइफ में हैं.

किरदार के बारे में बताते हुए भूमि ने कहा, "वह लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ती है. वह एक युवा लड़की है, उसमें महत्वाकांक्षाएं हैं, उसे जिंदगी में बड़ी चीजें करनी हैं. तो ये वो चीजें हैं जिन्हें मैं खुद से जोड़ पा रही हूं. मुझे लगता है कि लोग पहली बार ये देख पाएंगे कि मैं रियल लाइफ में कैसी हूं." बता दें कि भूमि बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने किरदार को पूरी तरह से आत्मसात करने में यकीन रखती हैं.

Advertisement

फिल्म दम लगा कर हइशा में लिए अपना वजन काफी ज्यादा बढ़ा लिया था, ताकि वह किरदार में फिट हो सकें. फिल्म में उन्होंने संध्या नाम का किरदार किया था जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आईं. उन्होंने गांव की एक लड़की का किरदार किया था जिसे निभाते वक्त उन्होंने इसे काफी हद तक जीवंत कर दिया था. इसके अलावा फिल्म शुभ मंगल सावधान में भी उनका काम काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement