Advertisement

खुशखबरी! दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं फरदीन खान

कुछ समय पहले खूब चर्बी चढ़ाए दिखे फरदीन खान को लेकर एक गुड न्यूज आई है. वह दूसरी बार पापा बनने वाले हैं...

नताशा के साथ फरदीन खान नताशा के साथ फरदीन खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:28 AM IST

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान अर्से से गुम हैं. बहरहाल उनको लेकर ये एक खबर उनके फैन्स की उदासी दूर कर देगी. सुनने में आया है कि फरदीन की वाइफ नताशा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

बता दें कि नताशा और फरदीन पहले से ही एक 3 साल की बेटी के मम्मी पापा है. जाहिर है कि उनके पूरा परिवार इस खबर से बेहद खुश है.

Advertisement

लंदन में हैं नताशा
नताशा इन दिनों लंदन में हैं और प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने को खत्म कर चुकी हैं. बताया जा रहा है कि वो डिलिवरी के दौरान भी लंदन में ही रहेंगी. फरदीन खान भी पिछले कुछ समय से लंदन में थे लेकिन कुछ दिनों पहले वो भारत लौट आए हैं.

फरदीन खान का मोटापा देखकर सभी हैरान

कब होगी बॉलीवुड में वापसी
फरदीन खान ने बड़े पर्दे से काफी समय से दूरी बना रखी है. एक समय में उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट एक्टर्स में होती थी. लेकिन कुछ फिल्मों के बाद जब उनको सफलता नहीं मिली तो वे स्क्रीन से दूर हो गए.

कुछ समय पहले वह खूब बढ़े हुए वजन वाले लुक में दिखे तो उनको देखकर सभी चौंक गए. वैसे उनके लिए अब कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के साथ नो एंट्री के सीक्वल से पर्दे पर दोबारा दिखेंगे. तो इंतजार करते हैं इस खबर के कंफर्म होने का!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement