Advertisement

फरहान और श्रद्धा की फिल्म 'रॉक ऑन 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर फरहारन अख्त की फिल्म 'रॉक ऑन 2' का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर में फरहान और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत आवाज के साथ इनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है.

फिल्म 'रॉक ऑन 2' फिल्म 'रॉक ऑन 2'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

फिल्म 'रॉक ऑन 2' दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर और टीजर भी रिलीज किया गया था. अब फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है. यह फिल्म साल 2008 में आई फिल्म 'रॉक ऑन' की सीक्वल है. फिल्म को नेश्नल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

ट्रेलर में फरहान और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत आवाज के साथ इनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है. ट्रेलर में दोस्तों की मस्ती के साथ इमोशनल ड्रामा भी दिखाया गया है. श्रद्धा कपूर का रोल भी दमदार नजर आ रहा है. इसमें फरहान, श्रद्धा को गाने के लिए मोटिवेट करते दिख रहे हैं. 2 मिनट 20 सेकेंड का यह ट्रेलर आपको खुद से बांधे रखता है.

Advertisement

फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर ट्व‍िटर पर शेयर किया. फरहान ने ट्वीट किया , 'आपके साथ फिल्म का ट्रेलर शेयर करके खुश हूं, मुझे बताएं कि ट्रेलर के बारे में आप क्या सोचते हैं'

इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागार ने किया है. 'रॉक ऑन 2' 11 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिलांग में हुई है.

बता दें कि 'रॉक ऑन 2' में पहले पार्ट के लगभग सारे किरदार है बस श्रद्धा कपूर इसके सीक्वल में नई हैं. उनके अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई सभी लगभग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. नए चेहरों में 'तितली' फेम शशांक अरोड़ा हैं.

देखें ट्रेलर..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement