Advertisement

बॉर्डर पर तल्खी का असर, पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी धोनी पर बनी फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' को नुकसान उठाना पड़ रहा है. खबर है कि पाकिस्‍तान में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है.

फिल्‍म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' फिल्‍म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी'
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी  स्थित आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमलों का असर अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक पहुंचने लगा है. शुक्रवार को रिलीज हो रही इंडियन कैप्‍टन महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्‍म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' को पाकिस्तान में बैन कर दिया है.

पाकिस्‍तान की एग्जिबशन इंडस्‍ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'इस फिल्‍म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर पाकिस्‍तान में नहीं लाना चाहता. हालांकि पाकिस्‍तान की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी आईएमजीसी ग्‍लोबल एंटरटेनमेंट इस फिल्‍म को रिलीज करना चाहती थी लेकिन चैयरमैन ने मौजूदा हालात को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज के लिए मना कर दिया.

Advertisement

इस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के चेयरमैन अहमद राशिद का कहना है कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए हमने इस फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. इससे बिजनेस पर असर पड़ेगा. नीरज पांडे द्वारा बनाई गई यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

गौरतलब है बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भारत से चले गए हैं. उरी हमले के बाद जिस तरह से एमएनएस पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रहा था फवाद का यूं अचानक पाकिस्तान चले जाना उसी का असर माना जा रहा है.

उरी हमले के बाद लगातार पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा था और उन्हें यहां से वापस भेजने की बात की जा रही थी. फवाद खान बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और जल्द ही वो करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement