Advertisement

अक्षय के दीवाने हैं फाजिलपुरिया, इंस्पायर होकर बनाया गाना

फाजिलपुरिया ने बताया कि बॉलीवुड अक्षय कुमार का स्टाइल उन्हें हमेशा से पसंद रहा है.

Fazilpuriya का नया गाना Million Dollar हुआ लॉन्च Fazilpuriya का नया गाना Million Dollar हुआ लॉन्च
साकेत सिंह बघेल/अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

'लड़की कर गई चुल' फेम फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव का नया गाना फिर से आपको नाचने पर मजबूर कर देगा. इस बार फाजिलपुरिया अपना नया गाना मिलियन डॉलर लेकर आए हैं. गाने की एंट्री में फाजिलपुरिया हेलीकॉप्टर से बाहर लटके हुए नजर आते हैं जिसे उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार से इंस्पायर होकर किया है.

सदाबहार रेखा ने ऐसे दिया आज तक की रिपोर्टर को जवाब

Advertisement

नए गाने में फाजिलपुरिया के साथ एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब नजर आई हैं. गाने की शूटिंग के बारे में 'आज तक' से फाजिलपुरिया ने बताया कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का स्टाइल उन्हें हमेशा से पसंद रहा है. उन्हीं के स्टाइल को फॉलो करते हुए उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाहर लटकते हुए पोज देने का सोचा.

उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही अक्षय की फिल्मों के दीवाने रहे हैं और हमेशा कुछ अलग करना उन्हें पसंद है.

संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू, देखें रणबीर का पहला लुक

जब जैकी चैन बने हरियाणवी ताउ:
अपने गाने गूजबंप के बारे में राहुल ने बताया कि उन्होंने ये गाना सोलो रिलीज के लिए बनाया था. इसमें उन्होंने किसी हरियाणवी ताउ को रखने के बारे में सोचा था. पर जब ये गाना सोनू सूद ने सुना तो उन्हें ये पसंद आ गया और उनके कहने पर राहुल ने अपना ये गाना जैकी चैन पर फीचर कर कुंग फू योगा को दे दिया.

Advertisement

बता दें कि सोनू सूद और जैकी चैन अभिनीत फिल्म कुंग फु योगा हाल ही में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement