Advertisement

फीफा में इस टीम के साथ जॉन अब्राहम, जानें किस खिलाड़ी के हैं फैन

फ्रांस और क्रोएश‍िया के बीच होने वाले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में जॉन अब्राहम किस ओर हैं, उन्होंने खुद जाहिर किया है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

फीफा वर्ल्डकप 2018 के फाइनल मुकाबले के लिए बॉलीवुड सेलेब्रि‍टीज में भी गजब का क्रेज हैं. फ्रांस और क्रोएश‍िया के बीच होने वाले इस फाइनल में जॉन अब्राहम किस ओर हैं, उन्होंने खुद जाहिर किया है.

जॉन अब्राहम को लगता है कि इस साल फुटबॉल का वर्ल्ड कप क्रोएशिया टीम जीत सकती है. वे उसके साथ हैं, क्योंकि जॉन का कहना है कि वह कमजोर टीम का ज्यादा हौसला बढ़ाना चाहेंगे.

Advertisement

जॉन अब्राहम ने बाईचुंग भूटिया संग खेली फुटबॉल

जॉन कहते हैं, ''सभी को पता है फ्रांस मजबूत टीम है, लेकिन मैं चाहूंगा कि खुशियां अच्छा परफॉर्म करें और जीतने का प्रयास करें. हालांकि फ्रांस में एक कम उम्र का खिलाड़ी मबापे है, जिनके बारे में बताया जाता है कि वह एक प्रवासी नागरिक हैं लेकिन जिस तरह से पूरे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने परफॉर्म किया है वह काबिले तारीफ है.''

'परमाणु' के बाद ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम आगे कहते हैं कि वह हिमा दास को बहुत सारी बधाई देते हैं और उन्हें गर्व है कि असम से आने वाली लड़की ने इतना बढ़िया प्रदर्शन किया है. जॉन ने कहा, ''हम जिस फुटबॉल टूर्नामेंट को कराते हैं, उसके असम से संबंधित टीम का मैं मालिक हूं और मैं चाहूंगा कि हिमा हमारी इस टीम की ब्रांड एंबेसडर बनें, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है वह हम सभी के लिए गर्व की बात है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement