Advertisement

'फिफ्टी शेड्स..' के एक्ट्रेस को लगाई गई फटकार...

हार्डन ने कहा- मैं कुछ शरारती ट्वीट्स भेजा करती थी, जिसके बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा मुझे ऐसा न करने को कहा गया.

फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर
IANS/अभि‍षेक आनंद
  • लॉस एंजेलिस,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

'फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर' के कलाकारों को सोशल मीडिया और साक्षात्कारों में अत्यधिक असभ्य भाषा का इस्तेमाल न करने को कहा गया है. यह फिल्म इसी महीने रिलीज हो रही है.

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में जेमी डॉरनन की मां के किरदार क्रिस्टियन ग्रे को निभाने वाली अभिनेत्री मार्सिया गे हार्डन ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं से उन्हें असभ्य भाषा के इस्तेमाल पर फटकार मिली है.

Advertisement

हार्डन ने समाचार पत्र 'द सन' से कहा, 'मैं कुछ शरारती ट्वीट्स भेजा करती थी, जिसके बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा मुझे ऐसा न करने को कहा गया.'

हार्डन ने कहा, 'आखिरकार यह एक प्रेम कहानी है. मुझे लगता है कि वे चाहते हैं कि हम साक्षात्कारों में अत्यधिक असभ्य भाषा का प्रयोग न करें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement