Advertisement

BO: कमाई में गिरावट के बावजूद हिट है बाला, 6 दिन में कमाए इतने करोड़

फिल्म बाला की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. छठे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. बाला ने 6 दिनों में 66.93 करोड़ का बिजनेस किया है.

बाला का पोस्टर बाला का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म बाला की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. छठे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. भारतीय बाजार में बाला ने 6 दिनों में 66.93 करोड़ का बिजनेस किया है.

ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला का कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने लिखा-  गुरु नानक जयंती की छुट्टी के बाद बुधवार को बाला की कमाई में उम्मीद के मुताबिक गिरावट देखने को मिली. लेकिन कमाई में गिरावट के बावजूद बाला हिट है. बाला ने शुक्रवार को 10.15 करोड, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26, मंगलवार को 9.52 करोड़ और बुधवार को 5.20 करोड़ का बिजनेस किया. 6 दिन में बाला ने 66.93 करोड़ कमाए हैं.

Advertisement

बाला की मरजावां से होगी टक्कर

इस शुक्रवार बाला बॉक्स ऑफिस पर एक्शन से भरपूर फिल्म मरजावां से टकराएगी. मरजावां में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. फिल्म के दमदार डायलॉग, एक्शन सीन जबरदस्त बन पड़े हैं. मरजावां के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. मरजावां की कमाई काफी हद तक क्रिटिक्स के रिव्यूज पर भी निर्भर करती है.

बाला के सामने टिक पाएगी मरजावां?

मरजावां को बाला की वजह से बिजनेस में थोड़ा बहुत नुकसान होगा. अभी तक तो बाला का पलड़ा भारी नजर आता है. अब मरजावां की रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की बाला के सामने टिक भी पाएगी या नहीं. बाला का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. ये मूवी गंजेपन की समस्या से जूझ रहे शख्स की कहानी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement