Advertisement

Film Wrap: क्या बंद होगा कपिल शर्मा का नया शो?, एक्ट्रेस ने कहा- रेड लाइट एरिया बने फिल्म स्टूडियो

कपिल शर्मा का ऑडियो सामने आने के बाद उन पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. यह भी खबर है कि उनका हाल ही में शुरू हुआ नया शो बंद हो सकता है. दूसरी ओर साउथ की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्ट‍िंग काउच से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

कपिल शर्मा, श्री रेड्डी कपिल शर्मा, श्री रेड्डी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

कपिल शर्मा का ऑडियो सामने आने के बाद उन पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. यह भी खबर है कि उनका हाल ही में शुरू हुआ नया शो बंद हो सकता है. दूसरी ओर साउथ की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्ट‍िंग काउच से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

कपिल शर्मा नॉट रिचेबल, इंडस्ट्री में चर्चा- नया शो भी हो जाएगा बंद?

Advertisement

साल भर बाद एक बार फिर कपिल शर्मा अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिरंगी के फ्लॉप होने के बाद अब टीवी पर भी कपिल को तगड़ा झटका लगने वाला है. सूत्रों के मुताबिक चैनल कपिल के शो "फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा" को बंद करने का मूड बना चुका है. पिछले दिनों 25 मार्च को इस शो का सोनी टीवी पर प्रीमियर हुआ था. अब तक इसके तीन एपिसोड प्रसारित हुए हैं.

क्यों मानें कि बंद होगा कपिल का शो?

दरअसल, पिछले हफ्ते सोनी टीवी ने कपिल का शो प्रसारित नहीं किया था. प्रसारण के लिए एपिसोड शूट ही नहीं हो पाया था. सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते शनिवार और रविवार के प्रसारण के लिए अब तक एपिसोड शूट नहीं हुआ है. चैनल के बैंक में 'फैमली टाइम विथ कपिल शर्मा' का कोई एडवांस एपिसोड नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा चुप हैं. चर्चा यह भी है कि उनका फोन भी अक्सर नॉट रिचेबल आ रहा है.

Advertisement

एक्ट्रेस का आरोप- मेरा उत्पीड़न हुआ, रेड लाइट एरिया बन चुके हैं फिल्म स्टूडियो

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के आरोप समय-समय पर सामने आते रहते हैं. हाल ही साउथ इंडस्ट्री की स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने ऐसे ही आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासे की धमकी दी थी. बता दें कि श्री रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और शोषण के विरोध में उनके ऑफिस के बाहर सड़क पर टॉपलेस होकर धरना दिया था. अब उन्होंने कुछ खुलासे किए हैं.

एक्ट्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद मूवी आर्ट‍िस्ट एसोसिएशन (MAA) ने बैन करने कर दिया है. एसोसिएशन ने दूसरे कलाकारों को भी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने की धमकी दी है.

इस जासूस ने की थी पाकिस्तानी अफसर से शादी, बचाई सैकड़ों भारतीय सैनि‍कों की जान

जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'राजी' मई में धमाका करने को तैयार है. हाइवे के बाद एक बार फिर इस के जरिए आलिया भट्ट का अभिनय राजी में देखने को मिलेगा.

मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है. इसे मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी एक कश्मीरी महिला जासूस पर आधारित है जो एक पाकिस्तान के एक आर्मी अफसर से शादी कर देश के लिए जरूरी सूचनाएं निकालती है. फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है. आइए आपको बताते हैं आलिया की कहानी किस लड़की से प्रेरित है.

Advertisement

बोल्ड लुक में दिखीं काम्या पंजाबी, बोलीं- गलतियों का पछतावा नहीं

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सलमान खान को हुई जेल पर उन्होंने भारतीय कानून व्यवस्था को अंधा कानून करार दिया था. लेकिन काम्या एक बार फिर चर्चा में हैं, इसकी वजह उनका बोल्ड लुक है.

काम्या पंजाबी को टीवी शोज में फुल मेकअप और  ग्लैमर के साथ आपने कई रोल में देखा है. लेकिन पहली बार काम्या ब‍िकनी लुक में नजर आईं हैं.

एक्टर पिता माधवन से ट्रेनिंग पाकर बेटा बना स्विमिंग का 'चैम्पियन'

एक्टर माधवन के बेटे इंटरनेशनल स्विमिंग मीट में भारत के लिए मेडल जीतने के बाद से चर्चा में हैं. वेदांत ने थाईलैंड एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2018 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ड मेडल जीता. 12 साल के वेदांत पर एक्टर को गर्व है. जिसकी खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जताई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेदांत की इस सफलता के पीछे उनके पिता का बड़ा हाथ है. आइए जानते हैं कैसे....

दरअसल, माधवन अपने बेटे वेदांत के स्विमिंग कोच भी हैं. बेटे को ट्रेनिंग देने का ये ख्याल माधवन को उनकी फिल्म साला खड़ूस के दौरान आया. जिसमें वे बॉक्सिंग कोच बनते हैं. अपने इसी रील कैरेक्टर से प्रेरित होकर माधवन ने अपने बेटे का कोच बनने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement