Advertisement

वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' का फीलर रिलीज, Twitter पर किया शेयर

साल 2017 वरुण धवन के लिए काफी सफल रहा. उनकी फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा 2 सफल साबित हुईं. इस साल भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज होंगी. हाल ही में उनकी फिल्म 'अक्टूबर' का एक फ‍ीलर जारी किया गया जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया.

अक्टूबर अक्टूबर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

साल 2017 वरुण धवन के लिए काफी सफल रहा. उनकी फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा 2 सफल साबित हुईं. इस साल भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज होंगी. आज उनकी फिल्म अक्टूबर का एक फीलर जारी किया गया जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया.

खास वेलेंटाइन डे पर जारी किये गए इस फीलर में वरुण धवन और बनीता संधू की कुछ झलक दिखाई गई है. फिल्म का ये रोमेंटिक टीजर 33 सेकेंड का है. फिल्म के इस टीजर के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने लिखा कि ये रहा मेरी अगली फिल्म अक्टूबर का टीजर, ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. बता दें कि ये बनीता संधू की पहली बॉलीवुड फिल्म है.

Advertisement
फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने बताया कि वो ऐसी ही फिल्म बनाने की खोज में थे. इंडियन सिनेमा में प्यार पे बनी फिल्मों की भारी संख्या मौजूद है. लोग अपने-अपने तरीके से ऐसी फिल्मों को समझते हैं और ऐसी फिल्मों को लेकर लोगों की अपनी अलग परिभाषाएं होती हैं.

विरुष्का के बाद वरुण धवन की बारी, 2018 में गर्लफ्रेंड से करेंगे शादी?

उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा रियल लाइफ से जुड़ी फिल्में बनाने के बारे में सोचते रहते हैं. वो आम जिंदगी से जुड़े छोटे-छोटे किस्सों पर फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं. फिल्म अक्टूबर भी ऐसी ही एक कहानी है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट 13 अप्रैल 2018 रखी गई है.

मोदी-अमिताभ की कतार में वरुण, तुसाद म्यूजियम में लगा पुतला

Advertisement

वरुण धवन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो शूजित सरकार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनके साथ हमेशा काम करना चाहते हैं. वो हमेशा अच्छा सिनेमा बनाने की कोशिश करते हैं. फिल्म अक्टूबर भी इसका एक प्रमाण है. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने फिल्म के किरदार को पूरी कुशलता से निभाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement