Advertisement

इंटरनेट पर छाया 'संजू' का मुन्नाभाई डायलॉग, वायरल हुए memes

कमाई के मामले में 'संजू' एक तरफ जहां नए रिकॉर्ड सेट कर रही है, वहीं ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

फिल्म संजू का एक सीन फिल्म संजू का एक सीन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के 5 दिन में फिल्म ने 167.51 करोड़ की कमाई कर ली है. वीकेंड में शानदार कमाई का ये सिलसिला वीक डेज में भी ट्रेंड हो रहा है. कमाई के मामले में संजू एक तरफ जहां नए रिकॉर्ड सेट कर रही है, वहीं ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फेल बायोपिक है संजू

फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया लवर्स का फेवरेट बना हुआ है. जहां मुन्नाभाई सीन में रणबीर कपूर नजर आते हैं. इस आइकॉनिक सीन में संजय दत्त बने रणबीर कहते हैं, 'वो बाहर casualty में कोई मरने की हालत में रहा, तो उसे फॉर्म भरना जरूरी है क्या?' इस सीन के बाद क्लास में बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं. फिल्म संजू की रिलीज के बाद से ही ये आइकॉनिक सीन इंटरनेट पर लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. इस सीन को लेकर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं.

क्यों फिल्म 'संजू' की सक्सेस पार्टी से गायब थे संजय दत्त?

हिरानी ने दी फिल्म की सक्सेस पार्टी

सोमवार को फिल्म संजू की ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी गई. इस दौरान सोनम, अनुष्का, विक्की कौशल को छोड़कर पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. पार्टी में सभी स्टार्स ने जमकर मस्ती की. परेश रावल, विक्की कौशल, रणबीर कपूर की तारीफ की गई. पार्टी में विक्की कौशल के पापा मौजूद थे. बेटे के काम की सराहना देखकर वे भावुक हुए. रणबीर, हिरानी ने इस खास मौके पर स्पीच दी. इस दौरान सभी स्टार्स भावुक भी दिखे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement